राष्ट्रपति के लिए आये दो हेलिकॉप्टर

रांची : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के झारखंड दौरे को लेकर गुरुवार को वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. दोपहर 2.15 बजे वायु सेना के पायलट ने हेलिकॉप्टर से मॉक ड्रिल किया. राष्ट्रपति जिस मार्ग से हजारीबाग जायेंगे वहां तक उड़ान भरा. इससे पहले एयरफोर्स, सीआइएसएफ व एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच सुरक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:06 AM
रांची : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के झारखंड दौरे को लेकर गुरुवार को वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. दोपहर 2.15 बजे वायु सेना के पायलट ने हेलिकॉप्टर से मॉक ड्रिल किया.
राष्ट्रपति जिस मार्ग से हजारीबाग जायेंगे वहां तक उड़ान भरा. इससे पहले एयरफोर्स, सीआइएसएफ व एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. मालूम हो कि राष्ट्रपति नौ जनवरी को दोपहर 1.50 बजे रांची पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट से हिनू चौक तक डिवाइडर का रंग-रोगन किया जा रहा है. डिवाइडर के अंदर यूरोपियन घास लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version