सरकार ने बदल दिया नाम

– इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलने का आरोप रांची : अॉड्रे हाउस के नामकरण को लेकर विवाद पैदा हो गया है़ कांग्रेस का कहना है कि पूर्व राज्यपाल डॉ सैयद अहमद द्वारा इसका नामकरण इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र के रूप में करते हुए शिलान्यास किया था़ सरकार ने इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:08 AM
– इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलने का आरोप
रांची : अॉड्रे हाउस के नामकरण को लेकर विवाद पैदा हो गया है़ कांग्रेस का कहना है कि पूर्व राज्यपाल डॉ सैयद अहमद द्वारा इसका नामकरण इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र के रूप में करते हुए शिलान्यास किया था़
सरकार ने इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र के नामकरण से संबंधित शिला पट्ट को हटा कर फिर से इसका नाम अॉड्रे हाउस कर दिया है़ इस संबंध में कांग्रेस नेता अनादि ब्रह्म ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.
श्री ब्रह्म ने कहा है कि यह स्व इंदिरा गांधी नहीं, राष्ट्र का अपमान है़ राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि ऐसा आदेश निर्गत करे, जिससे स्व इंदिरा गांधी का अपमान ना हो़
इधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि वह जानकारी हासिल कर रहे है़ अगर राज्य सरकर ने शिलान्यस का पट्ट हटाया है, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी़ स्व इंदिरा गांधी राष्ट्र की नेता थी़ स्व इंदिरा गांधी का नाम हटाना देश के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ है़ श्री भगत ने कहा कि राज्य सरकार संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रही है.
राज्यपाल से मिलेंगे, राष्ट्रपति को अवगत कराया जायेगा : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि डॉ सैयद अहमद संवैधानिक पद पर थे़ सरकार ने राजभवन का अपमान किया है़ इस पूरे मामले से राज्यपाल को अवगत कराया जायेगा़ साथ ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी जानकारी दी जायेगी़ हम राजभवन से पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे़

Next Article

Exit mobile version