14 जिलों के डीसी करेंगे प्रमाण पत्रों की जांच

नेतरहाट में नामांकन का मामला रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए जमा आवासीय प्रमाणपत्रों की जांच 14 जिलों के उपायुक्त करेंगे़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है़ सभी जिलों में उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:20 AM
नेतरहाट में नामांकन का मामला
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए जमा आवासीय प्रमाणपत्रों की जांच 14 जिलों के उपायुक्त करेंगे़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है़
सभी जिलों में उपायुक्त कीअध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है़ कमेटी में उपायुक्त के अलवा डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल होंगे़
कमेटी वर्ष 2015-16 में नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित बच्चाें के आवासीय व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को देगी़
जांच में अगर प्रमाण पत्र बनानेवाले पदाधिकारी फरजी प्रमाण पत्र बनाने के लिए दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ अगर बच्चे के अभिभावक फरजी प्रमाण पत्र के लिए दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ वर्ष 2015-16 में राज्य के 14 जिले के बच्चों का चयन नेतरहाट आवासीय विद्यालय में हुआ़ इन सभी जिलों में कमेटी बनायी गयी है़ कमेटी की रिपोर्ट के बाद चयनित बच्चों का नामांकन लिया जायेगा़
इन जिलों के डीसी करेंगे जांच
नेतरहाट में नामांकन के लिए चयनित बच्चों के आवासीय प्रमाण पत्रों की जांच लोहरदगा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गिरिडिह, कोडरमा, दुमका, पाकुड़, रांची, दुमका, जमशेदपुर, गोड्डा, चतरा व सरायकेला जिले के उपायुक्त करेंगे. इन जिलों के डीएसइ को निर्देश दिया गया है कि वे कमेटी को आवश्यक कागजात उपलब्ध कराये.

Next Article

Exit mobile version