तीन लाख का इनामी उदय गंझू गिरफ्तार
रांची/हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के निरी जंगल से भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर उदय गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, उदय को गुप्त ठिकानों पर रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है. उदय गंझू पर तीन लाख रुपये का इनाम था. वह […]
रांची/हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के निरी जंगल से भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर उदय गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, उदय को गुप्त ठिकानों पर रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
उदय गंझू पर तीन लाख रुपये का इनाम था. वह मनातू गांव का रहनेवाला है. सलगा, बेलतू, मनातू व बुंडू में कई लोगों की हत्या करने का उस पर आरोप है. वह 1989 में संगठन में शामिल हुआ था. इसके बाद उसने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
केरेडारी, बड़कागांव व उरीमारी क्षेत्र में लेवी वसूलने का काम सबसे पहले उदय गंझू ने शुरू किया था. वह लेवी वसूलने के लिए लोगों को धमकाता था. पुलिस सूत्र के अनुसार उसके पैर में गंभीर जख्म है. पुलिस का मानना है कि इसके पकड़े जाने से भाकपा माओवादी के कई ठिकानों व हथियारों के बारे में जानकारी मिलेगी.