दुर्घटना: बुंडू में दो बसों में भिड़ंत, खलासी की मौत कई यात्री घायल

बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर ऐदलहातु गांव (बुंडू) के समीप बुधवार सुबह 8.30 बजे अमन बस और बड़ाइक बस के बीच भिडंत हो गयी. हादसे में अमन बस के खलासी सुजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों बसों पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों में अनुपम कोइरी, महेंद्र मुंडा, रंजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 12:59 AM

बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर ऐदलहातु गांव (बुंडू) के समीप बुधवार सुबह 8.30 बजे अमन बस और बड़ाइक बस के बीच भिडंत हो गयी. हादसे में अमन बस के खलासी सुजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों बसों पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये.

घायलों में अनुपम कोइरी, महेंद्र मुंडा, रंजीत प्रसाद, जयंती देवी, निर्मला देवी, शुक्रू देवी, असमा खातून, महेश मुंडा, अरुण जायसवाल, मंगल महतो, मनोहर महतो, बद्री प्रसाद गुप्ता, साक्षी साहू, तरू क्रांति खलको, पपिया विद, एतवारी देवी आदि के नाम शामिल हैं. बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार अमन बस (जेएच 01एएफ-8532) रांची से तमाड़ की ओर आ रही थी. इसी क्रम में एेदलहातु के पास एक गड्ढे से बचाने के बुंडू से रांची की ओर जा रही बड़ाइक बस (जेएच01बीडी-8529) से टकरा गयी. टक्कर से अमन बस का खलासी नीचे गिर गया. बस का चक्का चढ़ जाने की वजह से खलासी की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version