रंगदारी मामले में होगी कुर्की

रांची: कोयला व्यवसायी पद्म जैन से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती होगी. उनके घर कुछ दिन पहले ही इस्तेहार चिपकाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है़ पुलिस अपनी तैयारी में जुट गयी है. इस मामले में वीर प्रताप सिंह व उसके साथी का नाम सामने आया है. वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 1:10 AM
रांची: कोयला व्यवसायी पद्म जैन से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती होगी. उनके घर कुछ दिन पहले ही इस्तेहार चिपकाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है़ पुलिस अपनी तैयारी में जुट गयी है.

इस मामले में वीर प्रताप सिंह व उसके साथी का नाम सामने आया है. वीर प्रताप सिंह का घर मिर्जापुर व बनारस में है, जबकि उसका साथी आरा का रहनेवाला है, लेकिन वह बोकारो में भी रहता था़ पुलिस आरा जाकर उसके घर की कुर्की करेगी. वहीं वीर प्रताप सिंह के बनारस व मिर्जापुर के घरों की भी कुर्की की जायेगी. दोनों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस बनारस, मिर्जापुर, बोकारो, आरा, पटना सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है़ .

गौरतलब है कि बरियातू के हरिहर सिंह रोड निवासी कोयला व्यवसायी पद्म जैन से एक करोड़ रुपये की रंगदारी फोन पर मांगी गयी थी़ रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी़ इस संबंध में 24 अगस्त को बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़

मामले में गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से कुर्की का वारंट ले लिया गया है़ अपराधी पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से कुर्की की जायेगी़
जया रॉय , सिटी एसपी

Next Article

Exit mobile version