बचे हुए हैं ” 114 करोड़ मांगी जायेगी अनुशंसा
रांची : विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना का 114 करोड़ रुपये अभी तक जिलों में पड़ा हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग ने राशि का आवंटन कर दिया था. इसके बाद से जिलों में यह पड़ी हुई है. इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद सरकार ने जब रिपोर्ट मंगायी, तो इस […]
रांची : विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना का 114 करोड़ रुपये अभी तक जिलों में पड़ा हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग ने राशि का आवंटन कर दिया था. इसके बाद से जिलों में यह पड़ी हुई है.
इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद सरकार ने जब रिपोर्ट मंगायी, तो इस राशि के बारे में पता चला. अभी छह-सात जिलों से रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद इसका पूरा आकलन होगा कि वास्तव में कितनी राशि पड़ी रह गयी, जिससे वित्तीय वर्ष 2015-16 में काम हो सकता था. यह आकलन किया जा रहा है कि राशि बढ़ कर 135 करोड़ तक चली जायेगी.
अभी मिले हैं 121 करोड़
योजना के तहत अभी आधी राशि की निकासी हो गयी है. यानी दोनों योजना को मिला कर 121 करोड़ रुपये की निकासी हुई है. राज्य सरकार ने नियम को शिथिल करते हुए 50 फीसदी राशि निकासी का आदेश दे दिया था. फिर भी कई जिलों में विधायकों की अनुशंसा नहीं है.
कई विधायकों ने नहीं की है अनुशंसा
सरकार के स्तर पर विधायकों से अनुशंसा भेजने को कहा जा रहा है. ऐसे विधायकों की संख्या अधिक है, जिन्होंने योजनाअों की अनुशंसा नहीं दी है.