शाम चार बजे से खाली करा दी जायेगी सड़क
राष्ट्रपति का आगमन. एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़क मार्ग से जायेंगे रांची : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने रूट तय कर दिये हैं. खेलगांव और बीआइटी कैंपस में हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है. राष्ट्रपति नौ जनवरी की शाम एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचेंगे. राष्ट्रपति का काफिला हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, […]
राष्ट्रपति का आगमन. एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़क मार्ग से जायेंगे
रांची : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने रूट तय कर दिये हैं. खेलगांव और बीआइटी कैंपस में हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है. राष्ट्रपति नौ जनवरी की शाम एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचेंगे. राष्ट्रपति का काफिला हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौराहा होते हुए राजभवन पहुंचेगा. 10 जनवरी को राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से खेलगांव पहुंचेगा.
सड़क मार्ग से ही अपने काफिले के साथ वह बीआइटी जायेंगे. खेलगांव जाने के लिए उनका काफिला बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ होकर जायेगा. खेलगांव से बूटी मोड़ होते हुए वे फिर बीआइटी पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वैकल्पिक मार्ग भी तय कर दिया गया है. रेडियम चौक, कचहरी चौक, अलबर्ट एक्का चौक, ओवरब्रिज, राजेंद्र चौक, हिनू चौक को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिह्नित किया गया है.
सड़क के दोनों ओर 10-10 फीट तक नहीं चलेंगे वाहन
राष्ट्रपति के काफिला के गुजरने के दो घंटे पहले रूट के सभी रिक्शा, ठेला, ऑटो आदि को हटा दिया जायेगा. काफिला गुजरने के एक घंटा पहले रूट की सड़क को खाली करा दिया जायेगा. सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि काफिला गुजरने के दौरान सड़क के दोनों किनारे 10-10 फीट तक कोई भी वाहन नहीं होना चाहिए. डिवाइडर पर कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं होना चाहिए. काफिले में शामिल वाहन 10-10 फीट की दूरी पर चलेंगे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के झारखंड दौरे को लेकर शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट के आसपास चप्पे-चप्पे पर सीआइएसएफजवानों की तैनाती की गयी है. वहीं एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक तक जिला पुलिस के जवान तैनाते किये गये हैं.
शुक्रवार को सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बाहर श्वान दस्ता और मेटल डिडेक्टर से जांच की. वहीं जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल किया गया. राष्ट्रपति के कारकेड में शामिल 26 वाहन एयरपोर्ट के अंदर गये और एयरपोर्ट से निकल कर हिनू, बिरसा चौक, हरमू बाइपास होते हुए राजभवन तक पहुंचे. वहीं जिला प्रशासन के जवानों ने एयरपोर्ट रोड में सड़क के दोनों ओर श्वान दस्ता के साथ जांच की. बम निरोधक दस्ता को भी जांच में लगाया गया था.
राष्ट्रपति के लिए एक और हेलीकॉप्टर शुक्रवार को आया. मालूम हो कि गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर आया था. वहीं सेना का एक विमान भी दिल्ली से रांची पहुंचा है. इसमें सेना के वरीय अधिकारी थे.
वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग में साफ-सफाई, हिनू से लेकर राजभवन तक डिवाइडरों का रंग-रोगन व डिवाइडर के अंदर यूरोपियन घास लगाया गया है. शनिवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर मॉक ड्रिल किया जायेगा.
राजभवन को स्मार्ट बनायें : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने झारखंड में स्वच्छ भारत अभियान, डिजीटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्कीलिंग इंडिया जैसे कार्यक्रम लागू कराने को कहा. गांवाें का विकास करने की बात भी कही.
उन्होंने राज्य में शैक्षाणिक माहौल तैयार करने, आदर्श ग्राम का चयन कर विवि से काम करवाने का निर्देश दिया. राजभवन में इ-वे सिस्टम लागू करने की बात कही, ताकि इसे राष्ट्रपति भवन से जोड़ा जा सके. उन्होंने राजभवन को
स्मार्ट राजभवन बनाने का निर्देश दिया. राज्यपाल को राष्ट्रपति ने नये साल की बधाई भी दी.