वारंटी लखन साव घूम रहा है हजारीबाग क्षेत्र में

रांची : रामगढ़ पुलिस को जिस अपराधकर्मी लखन साव की तलाश है, वह हजारीबाग शहर और बड़कागांव में खुलेआम घूम रहा है. रामगढ़ के पतरातू पुलिस के पास लखन साव के खिलाफ वारंट भी जारी है. पतरातू थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर को हुई कामेश्वर पांडेय की हत्या (कांड संख्या-250/2015) के मामले में अदालत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:04 AM
रांची : रामगढ़ पुलिस को जिस अपराधकर्मी लखन साव की तलाश है, वह हजारीबाग शहर और बड़कागांव में खुलेआम घूम रहा है. रामगढ़ के पतरातू पुलिस के पास लखन साव के खिलाफ वारंट भी जारी है. पतरातू थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर को हुई कामेश्वर पांडेय की हत्या (कांड संख्या-250/2015) के मामले में अदालत ने लखन साव के खिलाफ वारंट जारी किया है.
इस केस में अमन श्रीवास्तव, सूरज सिंह, गणेश सिंह, सुजीत सिन्हा व तीन अज्ञात भी अभियुक्त हैं. लखन को गिरफ्तार करने के लिए रामगढ़ पुलिस कई बार हजारीबाग और बड़कागांव में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
इस दौरान लखन साव की पत्नी सुशीला देवी बड़कागांव से जिला परिषद सदस्य के रूप चुनी गयी. सुशीला देवी के चुनाव जीतने के बाद 20 दिसंबर को बड़कागांव में विजयी उत्सव मनाया गया, जिसमें लखन साव भी मौजूद था. वह सफेद शर्ट और पैंट पहने हुए हैं और उसके चेहरे व शरीर पर गुलाल लगा हुआ है. तसवीर में अन्य राजनेता भी हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला परिषद सदस्य के रूप में जीत दर्ज करने के बाद सुशीला देवी जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. सुशीला देवी को भाजपा के विधायक समेत अन्य नेताओं का समर्थन मिल रहा है. भाजपा के लोग सुशीला देवी के पक्ष में लगातार बैठकें कर रहे हैं. पत्नी के चुनाव को लेकर लखन साव भी हजारीबाग में है और पत्नी के पक्ष में मतदान करने के लिए जिला परिषद सदस्यों के पास जा रहा है.
इसे लेकर एक सरकारी एजेंसी ने सरकार को एक रिपोर्ट भी भेजी है, जिसमें कहा गया है कि लखन साव सुशील श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य है और वह गिरोह का पैसा वसूलने का काम करता है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले हजारीबाग के बड़कागांव, चतरा के टंडवा और रामगढ़ के पतरातू थाने में दर्ज हैं.