शिकायत करनेवाला जेल में, अफसर पर होती रही जांच
रांचीः फरजी शिकायत करने वाले के आवेदन पर निगरानी ने देवघर के मोहनपुर प्रखंड के पदाधिकारी कृष्णा देव दास कुमार के खिलाफ करीब पांच साल तक जांच की. उन पर आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का आरोप था. इससे संबंधित शिकायत वर्ष 2008 में केदार दास एवं महेंद्र दास के आवेदन पर निगरानी में […]
रांचीः फरजी शिकायत करने वाले के आवेदन पर निगरानी ने देवघर के मोहनपुर प्रखंड के पदाधिकारी कृष्णा देव दास कुमार के खिलाफ करीब पांच साल तक जांच की.
उन पर आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का आरोप था. इससे संबंधित शिकायत वर्ष 2008 में केदार दास एवं महेंद्र दास के आवेदन पर निगरानी में दर्ज की गयी थी. अब निगरानी के अधिकारियों को पता चला है कि केदार दास ने जांच के लिए कभी शिकायत ही नहीं की थी. इससे संबंधित शपथ पत्र भी केदार दास ने निगरानी को दिया है. वहीं दूसरे शिकायतकर्ता महेंद्र दास के पिता टहलू दास ने निगरानी को शपथ देकर बताया है कि उसके बेटे ने भी कभी शिकायत दर्ज नहीं करायी है. निगरानी ने अधिकारियों ने महेंद्र दास के संबंध में पता लगाया, तो पता चला कि शिकायत के पूर्व छह साल से महेंद्र दास बांका जेल में बंद है.
जांच के दौरान आरोपी कृष्णा देव दास के द्वारा अपने बचाव में एक जांच प्रतिवेदन निगरानी ब्यूरो को दिया गया था, जिसमें कहा था कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है, लेकिन जिन बिंदुओं पर जांच के लिए निगरानी से अनुरोध किया गया था. निगरानी ने पांच वर्षो के दौरान उन बिंदुओं पर जांच ही नहीं की. अब अधिकारी इस आधार पर जांच बंद करने की तैयारी में हैं कि शिकायत करनेवाले ही फरजी हैं, इसलिए मामले में आगे की जांच नहीं हो सकती है.