हिंसा का विरोध करें महिलाएं
रांचीः आज समाज जितना आधुनिक हो रहा है, उसी प्रकार से महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा है. राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में महिलाओं के साथ हिंसात्मक घटनाएं बढ़ी हैं. महिलाओं को इसका विरोध करना होगा. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को ऑक्सफेम की ओर से आयोजित महिला अत्याचार रोको […]
रांचीः आज समाज जितना आधुनिक हो रहा है, उसी प्रकार से महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा है. राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में महिलाओं के साथ हिंसात्मक घटनाएं बढ़ी हैं. महिलाओं को इसका विरोध करना होगा. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को ऑक्सफेम की ओर से आयोजित महिला अत्याचार रोको विषय पर आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पूर्व कही.
उन्होंने कहा: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की जिम्मेवारी हम सभी पर है. जब तक समाज विरोध में नहीं उतरेगा, इस पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है. कार्यक्रम में आइजी संपत मीणा ने कहा कि महिला हिंसा रोकने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम होते हैं, परंतु सिर्फ कार्यक्रमों से ही महिला हिंसा पर रोक नहीं लगायी जा सकती. हमें अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा देनी होगी.
मीणा ने कहा कि आज सार्वजनिक स्थलों पर छेड़छाड़ होने के बाद बहुत से लोग इसलिए चुप रहते हैं, कि कौन बिना मतलब का पचड़े में पड़ेगा, पर याद रखें कि आज जिस प्रकार किसी और के साथ छेड़खानी हो रही है, कल को उसका सामना आपको भी करना पड़ सकता है. इस अवसर पर निकाली गयी रैली लोयला स्कूल मैदान से लेकर मिशन चौक, सजर्ना चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक गयी. वहां से यह रैली वापस लोयला स्कूल मैदान तक आयी. कार्यक्रम में जोनल आइजी एमएस भाटिया, पूर्व एसएसपी साकेत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, सच्चिदानंद, अनुपमा, सच्ची कुमारी, श्वेता, पूजा, रश्मि का योगदान महत्वपूर्ण रहा.