देर से आ रहा एयर इंडिया का विमान, यात्री परेशान

रांची : एयर इंडिया का विमान एआइ 417 (दिल्ली-रांची) पिछले एक माह से अपने निर्धारित समय से विलंब से रांची पहुंच रहा है़ इसके रांची पहुंचने का समय दोपहर 1.05 बजे है. विमान के देर से रांची पहुंचने के कारण यात्रियों व एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 2:01 AM
रांची : एयर इंडिया का विमान एआइ 417 (दिल्ली-रांची) पिछले एक माह से अपने निर्धारित समय से विलंब से रांची पहुंच रहा है़ इसके रांची पहुंचने का समय दोपहर 1.05 बजे है. विमान के देर से रांची पहुंचने के कारण यात्रियों व एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शनिवार को भी यह विमान 4.45 घंटे विलंब से शाम 5.50 बजे रांची पहुंचा. इस कारण रांची से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. कई यात्रियों की दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गयी. शुक्रवार को भी यह विमान चार घंटे विलंब से रांची आया था. इसके कारण 13 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कराया था.
क्या है कारण
विमान विलंब होने के कारण के बारे में एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की कमी व अव्यवस्था के कारण विमान के आवागमन में विलंब हो रहा है. कभी कर्मचारियों की कमी, तो कभी तकनीकी कारणों से यह विमान विलंब से आ रहा है. इसका असर विमान सेवा पर पड़ रहा है. विमान नियमित समय पर नहीं होने से यात्रियों की संख्या में भी कमी आ रही है.
कई बार हो चुका है हंगामा
विमान के अावागमन की विलंब की सूचना नहीं मिलने और कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने के बाद कई बार एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया है. यात्रियों का कहना है एयर इंडिया या तो पूरा पैसा वापस करे अन्यथा कनेक्टिंग फ्लाइट की व्यवस्था करे. विमान विलंब होने पर एयरलाइंस द्वारा यात्रियों के लिए कोई सुविधा भी मुहैया नहीं करायी जाती है. इससे यहां के यात्रियों में काफी नाराजगी है़ इधर, रांची से कई एयरलाइंस कंपनियों ने भी अपनी सेवा बंद कर दी है़
समय बदलने का नहीं मिल रहा है लाभ
एयर इंडिया का विमान दो माह पूर्व दोपहर 2.45 बजे दिल्ली से रांची आता था. विमान में यात्रियों की संख्या अधिक होने के लिए एयर इंडिया प्रबंधन ने समय में परिवर्तन किया था. विमान का रांची पहुंचने का समय दोपहर 1.05 बजे किया गया था, लेकिन इसका लाभ न तो एयर इंडिया को मिल रहा है और ना ही यात्रियों को.सुविधा की जगह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़

Next Article

Exit mobile version