पहाड़ी मंदिर: मास्ट पर लगाया गया गुंबज
रांची: पहाड़ी मंदिर में देश का सबसे ऊंचा झंडा लगाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. रविवार को मास्ट पर गुंबज भी लगा दिया गया. उर्मिला कंस्ट्रक्शन के युवा इंजीनियरों के दल संजय, अरमान व सैयुद्दीन अहमद ने कार्य को अंजाम दिया. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मास्ट […]
रांची: पहाड़ी मंदिर में देश का सबसे ऊंचा झंडा लगाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. रविवार को मास्ट पर गुंबज भी लगा दिया गया. उर्मिला कंस्ट्रक्शन के युवा इंजीनियरों के दल संजय, अरमान व सैयुद्दीन अहमद ने कार्य को अंजाम दिया.
पहाड़ी मंदिर विकास समिति के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मास्ट में लाइटिंग का कार्य 11 जनवरी से शुरू कर दिया जायेगा. लाइटिंग की सारी सामग्री पहुंच चुकी है.
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को झंडे के प्रारूप का प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन अब वह 13 के बाद होगा. इस बीच मास्ट में लगी मशीन का भी ट्रायल होगा. इधर, पहाड़ी मंदिर का भी निर्माण कार्य जोरों पर है. पांच पिलर खड़े किये जाने हैं, इसको लेकर पांच ट्रेंच बन चुके हैं. निर्माण कार्य में लगे मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं.