पहले ऑस्कर, अब गडकरी लगे हैं रांची-टाटा रोड बनवाने में

रांची : रांची-टाटा-महुलिया रोड को बनवाने में कांग्रेस सरकार में पथ, परिवहन व राजमार्ग विभाग के केंद्रीय मंत्री रहे ऑस्कर फर्नांडीस लगे थे, अब मौजूदा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगे हैं. आलम यह है कि यह सड़क आज तक बन कर तैयार नहीं हुई. तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने इस सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:36 AM
रांची : रांची-टाटा-महुलिया रोड को बनवाने में कांग्रेस सरकार में पथ, परिवहन व राजमार्ग विभाग के केंद्रीय मंत्री रहे ऑस्कर फर्नांडीस लगे थे, अब मौजूदा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगे हैं. आलम यह है कि यह सड़क आज तक बन कर तैयार नहीं हुई. तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने इस सड़क को बनवाने के लिए भी काफी प्रयास किये थे. उन्होंने नेशनल हाइवे अथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) के अफसरों के साथ भी उच्च स्तरीय बैठक की थी.

इतना ही नहीं, काम करानेवाली कंपनी मधुकॉम के साथ भी कई बार बातचीत की थी. इस सड़क का मामला श्री गडकरी के पास पहुंचे भी एक साल हो गया है. उन्होंने राज्य के अफसरों को आश्वस्त किया था कि जल्द से जल्द सड़क बन जायेगी. इसे लेकर श्री गडकरी ने संबंधित अथोरिटी से बात की. अभी चार दिन पहले भी श्री गडकरी से इस सड़क को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास की बातचीत हुई है. इसमें भी केंद्र ने सड़क का निर्माण जल्द कराने की बात कही है.
तीसरे सीएम लगे हैं
सबसे पहले सड़क बनवाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा लगे थे. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से कई बार बात की. पत्र भी लिखा. बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार इस पर केंद्र से बात करते रहे. वहीं राज्यपाल शासन में भी इस पर प्रयास होता रहा. अब रघुवर दास लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version