15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबको नि:शुल्क दवा देने की योजना इस वर्ष संभव नहीं

रांची. विभिन्न राजकीय अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में सबको नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने की योजना इस वित्तीय वर्ष लागू नहीं हो पायेगी. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम केंद्र प्रायोजित है तथा इसके लिए 30 करोड़ रु बजट का प्रावधान है. इससे सरकारी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (अोपीडी) तथा अस्पताल में भरती (आइपीडी) मरीजों को […]

रांची. विभिन्न राजकीय अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में सबको नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने की योजना इस वित्तीय वर्ष लागू नहीं हो पायेगी. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम केंद्र प्रायोजित है तथा इसके लिए 30 करोड़ रु बजट का प्रावधान है. इससे सरकारी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (अोपीडी) तथा अस्पताल में भरती (आइपीडी) मरीजों को जरूरत पड़ने पर इसेंशियल ड्रग लिस्ट में शामिल कुल 348 दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करानी है.

पर अभी इनमें ज्यादा खपत वाली करीब 215 दवाएं उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है. शेष के बारे में बाद में विचार होगा. इससे पहले एनआरएचएम मुख्यालय ने इन 215 दवाअों में से 63 दवाअों का टेंडर निकाला था. अभी इन दवाअों की खरीद का अॉर्डर नहीं निकला है. दवा कंपनियों के साथ अापूर्ति के लिए न्यूनतम 60 दिनों की समयसीमा तय है.

इस नाते ये दवाएं अगले वित्तीय वर्ष से पहले नहीं मिल पायेगी. वहीं शेष दवाअों की खरीद संबंधी सहमति के लिए दवाअों के नाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे जायेंगे. इसकी सहमति के बाद इनकी खरीद के लिए टेंडर निकाला जायेगा. फिर एल-वन पार्टी से दवा की खरीद होगी. यह पूरी प्रक्रिया चालू वित्तीय वर्ष में पूरी होने की संभावना नहीं लगती है. अब हर तरह की खरीद स्टेट हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लि के माध्यम से होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें