Loading election data...

6th JPSC मामला: 89 अफसरों की बदलेगी सेवा, 62 की नौकरी खतरे में, आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें

छठी जेपीएसससी मामले में आज सुनावाई होगी, हाल ही में आयोग ने फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया था जिसके मुताबिक 62 लोगों की नौकरी खतरे में हैं. बचे हुए 266 अधिकारियों में से 89 अधिकारियों की सेवा बदल जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 14, 2022 7:07 AM

छठी सिविल सेवा परीक्षा में नयी मेरिट लिस्ट से बाहर होने वाले संभावित अधिकारी वर्तमान में अपने-अपने पद पर सेवा दे रहे हैं. हालांकि आयोग ने कार्मिक विभाग को अभी अंतिम अनुशंसा नहीं भेजी है. इधर, इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को ही सुनवाई है.

कुल 326 अधिकारियों में से 60 से 62 अधिकारियों की सेवा समाप्त हो जायेगी. बचे हुए 266 अधिकारियों में से 89 अधिकारियों की सेवा बदल जायेगी. बाकी बचे 177 अधिकारी अपनी-अपनी सेवाओं में बने रहेंगे. आयोग से कार्मिक विभाग को मेरिट लिस्ट मिलने के बाद फिर से इन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाते हुए नयी जगहों पर पोस्टिंग करनी होगी. हालांकि सबकी निगाह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में हो रही सुनवाई पर है.

मामला हुआ पेचीदा :

जेपीएससी अभ्यर्थी अनिल पन्ना ने कहा है कि सरकार ने इन अधिकारियों के प्रशिक्षण में लाखों रुपये खर्च किये हैं. अब नये तरीके से ट्रेनिंग देनी होगी. थोड़ी सी लापरवाही के कारण हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हाइकोर्ट ने 326 अधिकारियों की नियुक्ति को अवैध माना और कहा कि पहले नियुक्ति निरस्त की जाये. इसके बाद नयी मेरिट लिस्ट तैयार की जाये. लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया.

इनकी नौकरी खतरे में

प्रशासनिक सेवा : सारांश जैन, संतोष कुमार, हलधर कुमार सेठी, राजकुमार सिंह, पवन कुमार, निरंजन कुमार मिश्रा, चंचला कुमारी, विकास सोरेन, अमित किस्कू, दीपा खलखो, घनश्याम कुमार राम, अजय कुमार दास व शंभू लाल प्रसाद.

वित्त सेवा :

नवनीत कुमार, रजत शुभ्रा, राघवेंद्र कुमार विपुल, किशोर कुमार गोप, पंकज कुमार वर्मा, अवनींद्र कुमार दिवाकर, मो इमरान, अजय कुमार तिवारी, सुधीर कुमार उपाध्याय, अनिल पांडेय, सत्यम कुमार, राज कृष्णा, गौतम पाठक, विजय मिश्रा, निश्चल कुमार, नरेश चंद्रा, आकाश कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार अंबेदकर, विनय कुमार एक्का, कृति कुजूर, अशोक कुमार हांसदा, प्रेमचंद्र उरांव, जगदीप भगत, पूनम तमसोय, मनोज टुडू, धर्मेंद्र कुमार भगत.

शिक्षा सेवा :

नीतेश कुमार, प्रिंस कुमार, बिनोद कुमार, अतुल कुमार चौबे, आकाश कुमार, दिनेश कुमार मिश्रा, टॉनी प्रेमराज टोप्पो, चार्ल्स हेंब्रम.

सहकारिता सेवा :

सुजीत कु सिंह, मनीष कुमार मेहरा.

योजना सेवा :

फैजान सरवर, प्रकाश कुमार, सोनी कुमारी, राज कुमार शर्मा, फ्रांसिस कुजूर, वरुण कुमार.

सामाजिक सुरक्षा सेवा :

सुकरमणि लिंडा.

सूचना सेवा :

साकेत कुमार पांडेय, अभय कुमार अौर अजय कुमार.

इन अफसरों की सेवा बदलने की संभावना

नाम नयी सेवा

धर्मेंद्र कु दुबे पुलिस

विशाल कु पांडेय शिक्षा

शिवपूजन तिवारी शिक्षा

केशव भारती वित्त

मनोज कु मिश्रा शिक्षा

अभिनित कु सूरज वित्त

किशोरी यादव वित्त

नीलम कुमारी वित्त

अविनाश कुजूर वित्त

कुमारी शीला उरांव वित्त

गिरेंद्र टुटी वित्त

दीपक मिंज वित्त

सुषमा सोरेन वित्त

नित्यानंद दास सामाजिक

सन्नी कुमार दास शिक्षा

अनिल रविदास योजना

विजय कुमार दास पुलिस

प्रमोद कुमार पुलिस

संतोष कुमार महतो वित्त

जितेंद्र कुमार गुप्ता वित्त

अविनाश रंजन वित्त

वित्त सेवा

चंदन कुमार प्रशासनिक

हरिनारायण भगत प्रशासनिक

मो शफीक प्रशासनिक

संजीव कु सिन्हा प्रशासनिक

अंकित रामपाल प्रशासनिक

रौशन राम प्रशासनिक

दिलीप कु कौशल प्रशासनिक

उमेश रविदास प्रशासनिक

नितिश कुमार प्रशासनिक

संजय कु महतो प्रशासनिक

रमेश कुमार सूचना

संजय कुमार प्रशासनिक

अंकेश अलंकार सूचना

अंशुमान कुमार सूचना

धनंजय प्रकाश प्रशासनिक

जितेंद्र कुमार महतो शिक्षा

सीताराम प्रसाद शिक्षा

मो अमीन अंसारी सूचना

नवीन प्रसाद प्रशासनिक

महेंद्र कुमार महतो योजना

अमित रविदास प्रशासनिक

वीरेंद्र कु दास प्रशासनिक

प्रदीप कु मेहरा प्रशासनिक

शीतल कुमारी सहकारिता

मनीष मिनी प्रशासनिक

ज्योति समद प्रशासनिक

रंजीता तिर्की प्रशासनिक

रेशमा तिर्की प्रशासनिक

सीमा कुजूर प्रशासनिक

प्रतिभा कुजूर प्रशासनिक

महादेव मुर्मू प्रशासनिक

सीमा रानी एक्का प्रशासनिक

इन अफसरों की सेवा बदलने की संभावना

प्रवीण रंजन प्रशासनिक

अभय कु शैल प्रशासनिक

मिथिलेश केरकेट्टा प्रशासनिक

संतोष गुप्ता प्रशासनिक

मो वसीम अहमद प्रशासनिक

चंद्रमौलेश्वर वित्त

दीपक राम प्रशासनिक

मुकुल राज प्रशासनिक

राजेश कुमार पासवान वित्त

मिथिला टुडू वित्त

अभिषेक बड़ाईक प्रशासनिक

जगरन्नाथ लोहरा वित्त

सहकारिता सेवा

वेद प्रकाश यादव वित्त

मनीषा तिर्की वित्त

मो सरवर आलम वित्त

विजय कुमार नाग वित्त

नैयर एनम होरो वित्त

सोमनाथ पूर्ती वित्त

कुमारदीप एक्का वित्त

सामाजिक सुरक्षा

नितिश कुमार निशांत शिक्षा

शंकर प्रसाद योजना

सूचना सेवा

असीम कुमार शिक्षा

चंदन योजना

जयंत गौतम वित्त

पुलिस सेवा

प्रदीप कुमार प्रशासनिक

रोहित कुमार रजवार शिक्षा

धनंजय कुमार राम शिक्षा

योजना सेवा

संतोष कुमार भगत शिक्षा

पंकज कुमार तिवारी शिक्षा

संजीव कुमार सिंह वित्त

कुमार अविनाश प्रशासनिक

शिशिर कुमार पंडित वित्त

मुकेश कुमार वित्त

खुपलाल राम वित्त

समीर कुल्लू वित्त

अनूप कुजूर वित्त

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version