Loading election data...

छठी JPSC की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी, नौकरी कर रहे 60 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर, टॉपर भी बदले

हाईकोर्ट के आदेश का जेपीएससी ने नयी संशोधित जारी कर दी, जिसमें नौकरी कर रहे 60 अभ्यर्थी नयी मेरिट लिस्ट से बाहर हो गये. अब इन सभी को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. जबकि टॉपर भी बदल गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2022 6:33 AM

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने शुक्रवार को छठी सिविल सेवा परीक्षा की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 29 मई 2020 को अनुशंसित 326 अभ्यर्थियों में से 60 अभ्यर्थी नयी मेरिट लिस्ट से बाहर हो गये हैं, जबकि 60 नये अभ्यर्थी इस मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं. आयोग द्वारा पहले की गयी अनुशंसा के आलोक में सभी 326 अभ्यर्थी विभिन्न सेवाअों में कार्यरत हैं अौर वेतन भी उठा रहे हैं. अब इस नयी मेरिट लिस्ट के आने के बाद बाहर हुए अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

नयी मेरिट लिस्ट के अाधार पर प्रशासनिक सेवा में अशोक कुमार भारती टॉपर हो गये हैं, जबकि पूर्व की मेरिट लिस्ट में सुमन गुप्ता टॉपर थीं. नयी लिस्ट में सुमन दूसरे स्थान पर अा गयीं. आयोग ने नयी मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ कट अॉफ मार्क्स भी जारी कर दिया है. होरिजेंटल कट अॉफ मार्क्स के तहत झारखंड प्रशासनिक सेवा में दृष्टिबाधित कोटा में अनारक्षित का कट अॉफ मार्क्स 513 तक गया है, जबकि लोकोमेटिव डिसेबिलिटी कोटा में इबीसी वन का कट अॉफ मार्क्स 499 तक गया है.

किस सेवा में कौन बने टॉपर

प्रशासनिक सेवा : अशोक भारती

पुलिस सेवा : अंकिता राय

वित्त सेवा : संगीत घोष

सूचना सेवा : अंजना भारती

शिक्षा सेवा : नये अभ्यर्थी (68024669)

सहकारिता सेवा : नये अभ्यर्थी (68013669)

सामाजिक सुरक्षा सेवा : नये अभ्यर्थी (68090053)

योजना सेवा : नये अभ्यर्थी (68013534)

सरकार को फिर से पूरी करनी होगी प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा नयी मेरिट लिस्ट जारी करने अौर इसकी अनुशंसा कार्मिक विभाग को भेजे जाने के बाद विभाग को फिर से पूरी प्रक्रिया निभानी होगी. कई अभ्यर्थियों की सेवा भी बदल गयी है. इन अभ्यर्थियों को फिर से कागजात की जांच करा कर प्रशिक्षण दिलाना होगा अौर नये सिरे से पोस्टिंग भी करनी होगी.

जेपीएससी की अनुशंसा के अनुरूप होगी कार्रवाई

के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. राज्य सरकार ने पहले ही झारखंड हाइकोर्ट द्वारा मामले में दिये गये निर्देश के अनुरूप आयोग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अब आयोग ने फ्रेश मेरिट लिस्ट निकाल दी है, तो उसकी अनुशंसा मिलते ही उस आधार पर कार्रवाई होगी. अभी पूर्व की अनुशंसा के आधार पर अभ्यर्थी सेवा में कार्यरत हैं.

वंदना डाडेल, कार्मिक सचिव

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version