रांची : राज्य में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी कर ली है. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर मिलाकर कुल 7,66,520 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राज्य भर में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के 4,21,678 परीक्षार्थी के लिए 1238 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर के 344842 परीक्षार्थियों के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर कला की परीक्षा में 224502, वाणिज्य में 25907 व विज्ञान संकाय से 94433 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
सभी जिलों को परीक्षा सामग्री भेजी : परीक्षा को लेकर जैक की ओर से सभी जिलों को परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जैक द्वारा जिलों को दिये गये निर्देश में कहा गया है कि वीक्षक परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे.
इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कोविड से पहले होनेवाली परीक्षा के अनुरूप होगी. इस वर्ष परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होगी. परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उनमें 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन व 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा संबंधित स्कूल और कॉलेज में ली जायेगी.
जैक में आज से काम करेगा परीक्षा नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष पांच फरवरी से काम करेगा. इस दौरान किसी प्रकार की जानकारी के लिए रांची कार्यालय में दूरभाष संख्या 7485093433, 7485093436, 7485093440, 0651 2261666 पर संपर्क किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय दुमका में 06434 236134 व 8969269055 व प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में 7488299404 पर संपर्क कर सकते हैं.
जिलावार परीक्षार्थी
जिला@मैट्रिक @ इंटर
बोकारो@ 23961@21585
चतरा@16885@11229
देवघर@ 17861@13633
धनबाद@28001@26102
दुमका@ 14075 @10536
पूर्वी सिंहभूम@ 21672@20721
गढ़वा@21638@13006
गिरिडीह@ 37105@26412
गोड्डा@ 16232@11817
गुमला@14060@8890
हजारीबाग@ 26096@25688
जामताड़ा@ 8452@5592
खूंटी@ 6194@5038
कोडरमा@12657@9526
लातेहार@10652@7013
लोहरदगा@ 6958@5055
पाकुड़@ 7563@4738
पलामू@ 33153@29756
रामगढ़@ 12648@11881
रांची@ 35278@41603
साहेबगंज@ 12632@8193
सरायकेला@ 13092@9429
सिमडेगा@ 8327@5390
पश्चिमी सिंहभूम @16886@11869
क्या कहा जैक सचिव ने
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी गयी है. शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जिलों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
एसडी तिग्गा, सचिव जैक