24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र के गेट में दौड़ा करंट, सात साल के बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के पुरनानगर में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह प्री-नर्सरी स्कूल (किलकारी) में मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी.

वरीय संवाददाता (कोडरमा).

थाना क्षेत्र के पुरनानगर में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह प्री-नर्सरी स्कूल (किलकारी) में मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोलू कुमार (सात वर्षीय, पिता-उमेश दास, निवासी-पुरनानगर, कोडरमा) के रूप में हुई है़ घटना आंगनबाड़ी केंद्र के गेट में नंगा तार से करंट दौड़ने की वजह से हुई़ मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था़ घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पंजाब होटल के पास बच्चे के शव को लेकर करीब एक घंटे तक रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. प्रशिक्षु डीएसपी दीवाकर कुमार, कोडरमा सीओ गिरेंद्र टूटी के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार, सुबह बच्चे आंनगबाड़ी केंद्र पहुंचे थे़ केंद्र के गेट के पास मीटर से बिजली का तार गया हुआ था. गेट लगने व बंद होने की वजह से तार एक जगह कटा हुआ था़ इसी कारण गेट में करंट आ गया. इसकी चपेट में आने से गोलू की मौत हो गयी. हालांकि, घटना के बाद आननफानन में बच्चे को सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले सेविका-सहायिका सुदामा देवी, वीणा देवी व अन्य ने करंट से बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकीं. घटना के बाद जब बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन जुट गये, तो सेविका-सहायिका वहां से निकल गयीं. इधर, घटना की सूचना पर डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा, कोडरमा बीडीओ सुमन गुप्ता व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर सेविका-सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

परिजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन :

घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों की चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया़ बताया जाता है कि मृतक गोलू अपने परिवार का इकलौता चिराग था़ दिनेश दास को पांच बेटियों के बाद गोलू हुआ था़ ऐसे में उसकी असामयिक मौत से माता-पिता पूरी तरह सदमे में हैं. मौके पर घटना के बाद विरोध जता रहे ग्रामीणों का कहना था कि मृतक की मां को सेविका बनाया जाये, साथ ही उचित मुआवजा दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें