11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने शहीद के वंशजों को किया सम्मानित

ओरमांझी : भाजपा ओरमांझी मंडल के तत्वावधान में सोमवार को कुटे गांव स्थित मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में आजादी के आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीद शेख भिखारी के वंशजों के अलावा नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को मुख्य अतिथि केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी […]

ओरमांझी : भाजपा ओरमांझी मंडल के तत्वावधान में सोमवार को कुटे गांव स्थित मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में आजादी के आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीद शेख भिखारी के वंशजों के अलावा नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को मुख्य अतिथि केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया़
मौके पर मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. देश का बजट आने वाला है, जो तकदीर व तसवीर बदलेगा. कहा: मोदी सरकार की सफलता आलम यह है कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है़ खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि भारत ही एक एेसा देश है, जहां सभी धर्म के लोगों को समान दृष्टि से देखा जाता है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मेहता ने की़
संचालन अमरनाथ चौधरी ने किया. इस अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष काजिम कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो आदित्य प्रसाद, ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जाकिर खान, खालिक खान, अमरनाथ चौधरी, अनवर खान, मनोज वाजपेयी, मानकी राजेंद्र साही, पारस नाथ भोगता, बनमाली महतो, कविता चौधरी, रवीना खातून, सरिता पांडेय, सफदर अली, गुलाम अहमद रज्जाक आदि उपस्थित थे.
जिन्हें सम्मानित किया गया : शेख यासीन, शेख इस्माइल, शेख जमीर, शेख उमर, शेख अलीबखस, शेख मुस्तकीम व शेख कमालउद्दीन आदि़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें