अवमानना का मामला लाने पर अड़े विधायक, स्पीकर से मिलेंगे

रांची : गढ़वा सर्किट हाउस में अव्यवस्था के मामले में विधानसभा की लोक लेखा समिति जिला प्रशासन के खिलाफ अवमानना का मामला लाने के लिए अड़ी है़ विधानसभा कमेटी ने पूरे मामले के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेवार मान रही है़ कमेटी के सदस्य सोमवार को गुमला पहुंचे. स्थल निरीक्षण कार्यक्रम से लौटते ही कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 5:20 AM
रांची : गढ़वा सर्किट हाउस में अव्यवस्था के मामले में विधानसभा की लोक लेखा समिति जिला प्रशासन के खिलाफ अवमानना का मामला लाने के लिए अड़ी है़ विधानसभा कमेटी ने पूरे मामले के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेवार मान रही है़ कमेटी के सदस्य सोमवार को गुमला पहुंचे.
स्थल निरीक्षण कार्यक्रम से लौटते ही कमेटी में शामिल विधायक स्पीकर से मिलेंगे़ इसके बाद अवमानना की नोटिस की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ कमेटी के सदस्य कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है़
मुख्यमंत्री की पहल स्वागत योग्य है, लेकिन यह कमेटी विधानसभा का प्रतिनिधत्व कर रही है़ हम विधानसभा के प्रति उत्तरदायी है़ सवाल विधानसभा की गरिमा का है़ हम स्पीकर से मिल कर इस मामले में अवमानना लाने का आग्रह करेंगे़
हर हाल में स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए़
श्री षाड़ंगी ने कहा कि नौसीखिए लोगों को जिला का प्रभार दिया जा रहा है़ एसडीओ के बाद सीधे उपायुक्त बना कर भेजा जा रहा है़ जिला में डीडीसी के रूप में काम करने और समझने का भी अवसर नहीं मिला़
कांग्रेस विधायक व कमेटी के सदस्य इरफान अंसारी ने कहा कि सभापति स्टीफन मरांडी के साथ स्पीकर से मिल कर जानकारी दी जायेगी़ जिला प्रशासन ने कमेटी की जिस तरह से अवहेलना की है, ऐसे में अधिकारियों को हर हाल में दंडित किया जाना चाहिए़ ऐसे अधिकारियों को विधानसभा के समक्ष जवाब देना ही होगा़ राज्य में विधायिका की अवहेलना करने की परंपरा खत्म होनी चाहिए़

Next Article

Exit mobile version