रांची : पहाड़ी मंदिर में मास्ट का कार्य पूरा हो चुका है. अब मास्ट में लाइटिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए कितनी लंबी तार लगेगी, इसकी मापी 12 जनवरी से शुरू कर दी जायेगी. वहीं मंदिर के लिए लिफ्ट लगाने का भी काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट के लिए सेल व एचइसी से बात चल रही है.
तीन दौर की वार्ता हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सेल से लोहा लिया जायेगा अौर एचइसी लिफ्ट की डिजाइन तैयार करेगा. इधर, मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा है. निर्माण कार्य में 50 मजदूर लगाये गये हैं. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष सावन के पहले मंदिर का निर्माण हो जाने की संभावना है. पिछले दिनों झंडे का मास्ट लगाने की प्रक्रिया खत्म की गयी. साथ ही मास्ट का गुंबज भी लग चुका है.