profilePicture

बलमदीना को मिला सैन्य सम्मान

अगरतल्ला में वार मेमोरियल भी गयीं, परमवीर अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि रांची : परमवीर शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का का अगरतला में असम रायफल्स द्वारा सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया गया. उनके सम्मान में असम रायफल्स ने रेड कॉरपेट बिछाया था. पूरे सैन्य सम्मान के साथ बलमदीना के लिए हाइ टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 5:25 AM
अगरतल्ला में वार मेमोरियल भी गयीं, परमवीर अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि
रांची : परमवीर शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का का अगरतला में असम रायफल्स द्वारा सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया गया. उनके सम्मान में असम रायफल्स ने रेड कॉरपेट बिछाया था.
पूरे सैन्य सम्मान के साथ बलमदीना के लिए हाइ टी का आयोजन किया गया था. जहां असम रायफल्स द्वारा उन्हें 21 हजार रुपये की राशि दी गयी. साथ ही मोमेंटो भी दिया गया. इसके बाद उन्हें 1971 में 14 गार्ड्स के शहीदों की याद में बने शहीद स्थल भी ले जाया गया. वहां बलमदीना ने पुष्प अर्पित कर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. साथ में असम रायफल्स व बीएसफ के जवान भी थे.
गोपालचंद्र दास के घर के आंगन में कैंडल जलाया : बलमदीना एक्का अगरतला स्थित गोपाल चंद्र दास के घर गयी. कहा जा रहा है कि वहीं अलबर्ट एक्का को दफनाया गया था. बाद में वहां मकान बन गया है.
गोपाल चंद्र दास के परिवार से आग्रह करने पर वह अपने आंगन में ले गये. जहां बलमदीना ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी. वह वहां फफक पड़ी. उन्होंने कहा कि आज उनकी इच्छा पूरी हो गयी है. बलमदीना के साथ उनके पुत्र विनसेंट एक्का, टीएसी सदस्य रतन तिर्की व अन्य भी थे.

Next Article

Exit mobile version