रेल मंत्री को किया ट्विट, डायपर उपलब्ध

सुरक्षा संबंधी शिकायत 182 पर व अन्य समस्या हो तो 138 डायल करें रांची : दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहे राघव झा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्विट किया कि उनके तीन महीने के छोटे बच्चे को डायपर की जरूरत है़ सफर में बच्चे ने पैंट गीली कर दी है. उनके पास डायपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 5:32 AM
सुरक्षा संबंधी शिकायत 182 पर व अन्य समस्या हो तो 138 डायल करें
रांची : दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहे राघव झा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्विट किया कि उनके तीन महीने के छोटे बच्चे को डायपर की जरूरत है़ सफर में बच्चे ने पैंट गीली कर दी है. उनके पास डायपर समाप्त हो गया है. उन्होंने चलती ट्रेन से बोकारो स्टेशन से पूर्व ट्विट कर रेल मंत्री से डायपर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसके बाद रेलवे के हाइटेक सेल ने रांची के डीआरएम को इस बात की जानकारी दी. डीआरएम ने बोकारो स्टेशन को संदेश भेजा. बोकारो के आरपीएफ इंचार्ज संजीव सिन्हा ने बाजार से डायपर खरीदी अौर ट्रेन के बोकारो पहुंचने पर राघव झा को दे दिया.
इस संबंध में रांची रेल मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि उनसे डायपर नि:शुल्क दिया गया. चलती ट्रेन में यदि यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या हो, तो वे 138 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सुरक्षा संबंधी समस्या हो, तो 182 पर डायल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version