घर से मिले लेवी के डेढ़ करोड़ रुपये

टंडवा : चार टीपीसी समर्थक गिरफ्तार टंडवा (चतरा) : टंडवा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी द्वारा लेवी के रूप में वसूले गये 1,49,33,600 रुपये बरामद िकये हैं़ चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से एक माउजर व एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं. डीआइजी उपेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:02 AM
टंडवा : चार टीपीसी समर्थक गिरफ्तार
टंडवा (चतरा) : टंडवा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी द्वारा लेवी के रूप में वसूले गये 1,49,33,600 रुपये बरामद िकये हैं़ चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से एक माउजर व एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं.
डीआइजी उपेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चला कर बिंगलात के प्रदीप राम, मासीलौंग के विनोद कुमार, गोंदा के मुनेश गंझू व पिपरवार थाना क्षेत्र के तोरहद निवासी बीरबल गंझू को गिरफ्तार किया है़ बीरबल व मुनेश की गिरफ्तारी विनोद के घर से हुई़ बीरबल के पास से माउजर व सात कारतूस बरामद किये गये हैं
वहीं विनोद कुमार के घर से 91, 75, 890 व प्रदीप राम के घर से 57,57,710 रुपये बरामद किये गये. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार लोग टीपीसी संगठन के समर्थक हैं और बरामद राशि कोयलांचल से लेवी वसूली की है. अभी भी संदिग्ध लोगों के आवास पर छापामारी जारी है़
कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है़ अभियान में एसडीपीओ अखिलेश वी वरियर भी शामिल थे़ मौके पर पुलिस निरीक्षक परशुराम प्रसाद, थाना प्रभारी शिव गोप, उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version