दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल ने कहा, हटिया-एनार्कुलम एक्सप्रेस जल्द चलेगी
रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल ने कहा कि हटिया-एनार्कुलम एक्सप्रेस जल्द चलेगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मंगलवार को वह वार्षिक निरीक्षण के क्रम में यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की सेवा प्रतिदिन हो इसके लिए भी बोर्ड से आग्रह किया जायेगा. श्री गोयल ने रांची रेलवे […]
रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल ने कहा कि हटिया-एनार्कुलम एक्सप्रेस जल्द चलेगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मंगलवार को वह वार्षिक निरीक्षण के क्रम में यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की सेवा प्रतिदिन हो इसके लिए भी बोर्ड से आग्रह किया जायेगा.
श्री गोयल ने रांची रेलवे स्टेशन में मंगलवार को एसी डॉरमेट्री का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि रांची स्टेशन पर अौर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें इस माह के अंत तक वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके अलावा लिफ्ट लगाये जाने सहित अन्य कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि 300 जवानों की कमी है. यह कमी पूरा होते ही सेवा को अौर बेहतर कर दिया जायेगा. यात्रियों को कैसे बेहतर सुविधा मिले इसके लिए रेलवे कृत संकल्पित है. प्रेस मीट में सीअोएम एके गुप्ता, अजय शंकर झा, आरके मीणा के अलावा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.