सरकार ने दी स्वीकृति, अफसरों का नाम भेजा गया यूपीएससी

रांची:सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति देने की संचिका पर अपनी सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने इसे यूपीएससी को भेज दिया है. अब यूपीएससी से आवश्यक कार्रवाई के बाद इसे केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय भेजा जायेगा. कार्मिक मंत्रालय से इन अफसरों को आइएएस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 1:48 AM
रांची:सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति देने की संचिका पर अपनी सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने इसे यूपीएससी को भेज दिया है. अब यूपीएससी से आवश्यक कार्रवाई के बाद इसे केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय भेजा जायेगा. कार्मिक मंत्रालय से इन अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति देने की अधिसूचना जारी की जायेगी. फिलहाल राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 व गैर प्रशासनिक सेवा के एक अफसर को प्रोन्नति देने पर सहमति बनी है. इनमें से राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ ही अफसरों को अभी प्रोन्नति दी जा रही है.
तीन का नहीं है सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र
तीन अफसर मीना ठाकुर, सत्येंद्र तिवारी व राजकुमार को बाद में प्रोन्नति दी जायेगी. सरकार ने उन्हें उनकी सत्य निष्ठा प्रमाण पत्र नहीं दिया है. ऐसे में बिना सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र के प्रोन्नति नहीं मिल सकती है, इसलिए तीनों के लिए पदों को सुरक्षित रखा गया है. सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र जारी होते ही उन्हें प्रोन्नति मिल जायेगी.
जिन्हें प्रोन्नति दी जा रही है
राप्रसे : विमल, जगजीत सिंह, बिरसाय उरांव, विनोद कुमार, दिलीप कुमार झा, अरविंद कुमार, वीरेंद्र भूषण व रमेश कुमार दुबे.
गैर प्रशासनिक सेवा : राजीव कुमार

Next Article

Exit mobile version