झारखंड आयोजित करेगा निवेशक सम्मेलन

रांची: मुंबई में अायोजित होनेवाले मेक इन इंडिया वीक में झारखंड भी शामिल होगा. झारखंड सरकार भी निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगी और निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी. 13 से 18 फरवरी तक मुंबई में मेक इन इंडिया वीक का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 1:48 AM
रांची: मुंबई में अायोजित होनेवाले मेक इन इंडिया वीक में झारखंड भी शामिल होगा. झारखंड सरकार भी निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगी और निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी. 13 से 18 फरवरी तक मुंबई में मेक इन इंडिया वीक का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. यहां झारखंड का भी स्टॉल होगा.
झारखंड को मिली अनुमति
मेक इन इंडिया वीक में चार राज्यों को ही अलग से निवेशक सम्मेलन आयोजित करने की इजाजत मिली है. इसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व झारखंड शामिल है. झारखंड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. 17 फरवरी को निवेशक सम्मेलन में झारखंड दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उद्यमियों को संबोधित करेंगे.
झारखंड से 200 उद्यमियों को ले जाने की तैयारी
उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड से करीब 200 उद्यमियों को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. यहां निवेश करनेवाले अडाणी, टाटा, हिंडाल्को, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू, टाटा पावर, आर्सेलर मित्तल जैसी कंपनियों समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
इज अॉफ डूइंग बिजनेस पर होगा फोकस
बताया गया कि 17 फरवरी को आयोजित होनेवाले झारखंड दिवस पर इज अॉफ डूइंग बिजनेस के बाबत सरकार जानकारी देगी. किस तरह राज्य में निवेश के मार्ग को प्रशस्त किया गया है. किस क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है. सिंगल विंडो सिस्टम व लैंड बैंक के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. बताया गया कि एक कॉफी टेबल बुक भी उद्यमियों के बीच वितरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version