नामकुम अंचल का कर्मी घूस लेते गिरफ्तार

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नामकुम अंचल के कर्मचारी इम्तियाज अंसारी को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वह संजय कुमार राय से पत्थर काटने से संबंधित काम के लिए एनओसी दिलवाने के नाम पर घूस ले रहा था. एसीबी के प्रभारी एसपी आलोक कुमार के अनुसार राजाउलातू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 2:05 AM
रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नामकुम अंचल के कर्मचारी इम्तियाज अंसारी को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वह संजय कुमार राय से पत्थर काटने से संबंधित काम के लिए एनओसी दिलवाने के नाम पर घूस ले रहा था.

एसीबी के प्रभारी एसपी आलोक कुमार के अनुसार राजाउलातू निवासी संजय ने एसीबी से इस बात की लिखित शिकायत की थी. बताया जाता है कि उसने पत्थर काटने से संबंधित काम का एनओसी लेने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था.


नामकुम अंचल के कर्मचारी इम्तियाज अंसारी ने आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए संजय कुमार से 25 हजार रुपये की मांग की थी. जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसीबी की टीम को नामकुम अंचल कार्यालय भेजा गया. टीम ने कर्मचारी इम्तियाज अंसारी को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कर्मचारी को एसीबी में लाकर पूछताछ की गयी.

Next Article

Exit mobile version