14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: ट्रैफिक पुलिस ने लगाया पिस्का मोड़ व करमटोली चौक पर स्टॉल, यातायात नियमों की दी जानकारी

रांची : देश भर में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर रांची में भी 11 से 17 जनवरी तक ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह का आयोजन हो रहा है. इसके तहत वाहन चालकों के बीच पंपलेट बांटे जा रहे हैं. वहीं फ्लैक्स और अनाउंस के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को पिस्कामोड़ […]

रांची : देश भर में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर रांची में भी 11 से 17 जनवरी तक ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह का आयोजन हो रहा है. इसके तहत वाहन चालकों के बीच पंपलेट बांटे जा रहे हैं. वहीं फ्लैक्स और अनाउंस के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को पिस्कामोड़ व करमटोली चौक के पास स्टॉल लगा कर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने इस दौरान लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

ट्रैफिक विभाग की ओर से किये जा रहे इस पहल में स्टील ऑथिरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) व एनजीओ भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ट्रैफिक सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों में भी छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जायेगी़ वहीं चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का अायोजन कर भी लोगों जागरूक किया जायेगा. इधर, शाम में करमटोली चौक से डीएवी नंदराज मॉडल स्कूल, वर्द्धमान कंपाउंड के छात्रों ने रैली निकाली़ वे हाथों में ट्रैफिक सुरक्षा संबंधी तख्तियां लिये हुए थे़
एक्सीडेंटल डेथ में भारत पांचवा देश: चोथे
ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे देश में मनाया जाता है. अपना देश एक्सीडेंट डेथ के मामले में विश्व में पांचवां स्थान रखता है़.

ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य एस्सीडेंटल डेथ कम करना है़ ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटना से हम बच सकते है़ं उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ नियम तोड़नेवाले पर कार्रवाई भी होगी. चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा़

इन बातों का रखें ख्याल
वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखे़ं
वाहन चलाते समय दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखे़ं
सुरक्षा नियमाें का ध्यान रखते हुए अनुशासित तरीके से वाहन चलाये़ं
बाइक चलानेवाले दोनों व्यक्ति हेलमेट पहने़ं
18 से कम उम्र के युवा चार या दो पहिया नहीं चलाये़ं
अपने पड़ाेसी व अपने सहयोगी को ट्रैफिक नियम की जानकारी दे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें