पहल: संतालपरगना के बजट पूर्व संगोष्ठी में बोले सीएम, पूर्वोत्तर के विकास का द्वार खोलेगा संताल

दुमका से संजीत / आनंद संतालपरगना के बजट पूर्व संगोष्ठी में सीएम रघुवर दास ने कहा कि संताल में गरीबी है, बेरोजगारी, आर्थिक पिछड़ापन है, लेकिन सरकार संताल के विकास को प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में साहिबगंज में गंगा पर पुल का निर्माण होगा. यहीं पर एक वृहत बंदरगाह का निर्माण होने जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 2:11 AM
दुमका से संजीत / आनंद
संतालपरगना के बजट पूर्व संगोष्ठी में सीएम रघुवर दास ने कहा कि संताल में गरीबी है, बेरोजगारी, आर्थिक पिछड़ापन है, लेकिन सरकार संताल के विकास को प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में साहिबगंज में गंगा पर पुल का निर्माण होगा. यहीं पर एक वृहत बंदरगाह का निर्माण होने जा रहा है. साहिबगंज को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा. इसलिए आने वाले समय में पूर्वोत्तर के विकास का द्वार संतालपरगना खोलेगा. इसके अलावा संताल में सड़कों का जाल बिछेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 27 जनवरी को 3000 करोड़ के नेशनल हाइ-वे की आधारशिला रखने आ रहे हैं. इसी प्रकार साहिबगंज में गंगा पुल और बंदरगाह निर्माण की आधारशिला रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेंगे.
बीएससी पास युवकों को डिप्लोमा मेडिकल कोर्स कराया जायेगा : सीएम ने कहा कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार के एजेंडे में शामिल है. इस बार हर प्रखंड में एक-एक एंबुलेंस सरकार देगी. सीएम ने कहा कि डाक्टर गांव में नहीं जाना चाहते, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि बीएससी पास युवकों को तीन साल का डिप्लोमा मेडिकल कोर्स करवा कर सभी की सेवा उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगायी जायेगी. इससे गांव के लोगों को झोला छाप डाक्टरों से निजात मिलेगी.
दो साल के अंदर सभी हाइ स्कूलों में बेंच डेस्क : सीएम ने कहा कि अगले दो माह में सभी हाई स्कूलों में गोदरेज कंपनी का बेंच डेस्क उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा लेबोरेटरी और लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट का निर्माण करवाया जायेगा. साहिबगंज व पाकुड़ में महिला काॅलेज की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. जल्द ही छात्राओं के लिए अलग काॅलेज का निर्माण इन दोनों जिले में होगा.
दो पहाड़िया बटालियन को मंजूरी: सीएम ने कहा कि दो पहाड़िया बटालियन को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके विज्ञापन भी निकल गये हैं. जल्द ही इसमें भरती प्रक्रिया शुरू होगी.
काम नहीं करनेवाले अफसरों को पद पर बने रहने का हक नहीं : उन्होंने अफसरों को अगाह किया कि विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग से नहीं, जो अफसर काम नहीं करेंगे, उनका सीआर लिखा जायेगा. सजा मिलेगी और ऐसे अफसरों को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है.
संगोष्ठी में संतालपरगना के देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा जिले के हर क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसके अलावा योजना एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, स्कूली शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक सहित कई विभागों के सचिव मौजूद थे.
यह भी बोले सीएम
मार्च तक हाइवे पेट्रोलिंग के लिए तीन सौ गाड़ियां खरीदेगी सरकार
संताल में बिछेगा सड़कों का जाल
हर पीएचसी में रहेगा एंबुलेंस
पत्रकारों लिए सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना अगले वित्तीय वर्ष से लागू करेगी
एक दो जिले को छोड़ सभी जगह पाॅलिटेक्निक काॅलेज का निर्माण हो गया
साहिबगंज और पाकुड़ में महिला काॅलेज स्वीकृत
साहिबगंज को बनाया जायेगा स्मार्ट सिटी
माॅडल काॅलेज के लिए पाकुड़, दुमका और देवघर जिले में जमीन नहीं मिली
गोड्डा में माॅडल काॅलेज का निर्माण शुरू
सबसे अधिक रोजगार के अवसर कृषि क्षेत्र में
झारखंड की पंचायतों को मिलेगा 6000 करोड़

Next Article

Exit mobile version