9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके रोड व रिंग रोड में देना होगा टैक्स, प्रक्रिया जल्द

रांची: कांके रोड व रिंग रोड पर चलने के लिए टैक्स देना होगा. इन सड़कों पर वाहन चालकों से टैक्स लिये जायेंगे. सड़क निर्माण करानेवाली कंपनी टैक्स वसूलेगी या राज्य सरकार वसूल कर उसे देगी, यह तय होना बाकी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया तय की जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हुई बैठक […]

रांची: कांके रोड व रिंग रोड पर चलने के लिए टैक्स देना होगा. इन सड़कों पर वाहन चालकों से टैक्स लिये जायेंगे. सड़क निर्माण करानेवाली कंपनी टैक्स वसूलेगी या राज्य सरकार वसूल कर उसे देगी, यह तय होना बाकी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया तय की जायेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हुई बैठक में सड़क निर्माण व टैक्स पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण पर काफी पैसा लग रहा है. ऐसे में वास्तविक टैक्स लिया जाना चाहिए. उन्होंने इसका भी हवाला दिया कि दूसरे राज्यों में वजन के मुताबिक टैक्स लिये जा रहे हैं. कांके रोड में एक साल से गाड़ियां चल रही हैं. रांची से पतरातू तक इस सड़क का निर्माण कराया गया है, पर अब तक इस पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है.

सरकार इस पर विचार कर रही है कि किस तरह राशि की वसूली की जाये. इसका निर्माण निजी कंपनी मोंटे कारलो ने कहा है. वहीं रिंग रोड फेज तीन, चार, पांच व छह भी बन कर तैयार है. इसे भी निजी कंपनी आइएलएफएस द्वारा बनाया गया है. राज्य सरकार ने अब तक उसे पैसा नहीं दिया है. ऐसे में इन कंपनियों को एग्रीमेंट के मुताबिक भुगतान कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें