गुहार: लुईस मरांडी के जनता दरबार में पहुंचे सैकड़ों फरियादी, पढ़ना चाहती हूं, पापा नहीं कर रहे सहयोग
रांची : कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के जनता दरबार में बुधवार को घाटशिला से आयी बेला ने अपने पिता पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि वह 10वीं में पढ़ती है. पांच भाई-बहन हैं. वह पढ़ना चाहती है, लेकिन पापा पढ़ाई के मामले में कोताही बरतते हैं. गांव के प्रधान से शिकायत […]
रांची : कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के जनता दरबार में बुधवार को घाटशिला से आयी बेला ने अपने पिता पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि वह 10वीं में पढ़ती है. पांच भाई-बहन हैं. वह पढ़ना चाहती है, लेकिन पापा पढ़ाई के मामले में कोताही बरतते हैं. गांव के प्रधान से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार कुछ करे.
कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के जनता दरबार में बुधवार को सैकड़ों फरियादी न्याय की आस में पहुंचे. 110 से अधिक फरियादियों में से अधिकतर मामले जमीन-जायदाद में की गयी धोखाधड़ी, दहेज हत्या, ठगी और अन्य से संबंधित थे. कल्याण मंत्री ने सरकार की तरफ से फरियादियों की शिकायत पर यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि एक समय-सीमा के अंदर शिकायतकर्ताओं की बातें सुनी जानी चाहिए. उन्होंने जमीन विवाद के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जतायी.
उच्चतर शिक्षा के लिए नहीं हो रहा नामांकन
दुमका टूल रूम से उत्तीर्ण हुए 500 से अधिक बेरोजगारों की शिकायत भी जनता दरबार में पहुंची. शिकायत में कहा गया कि डिप्लोमा करने के बाद भी उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए कहीं एडमिशन नहीं मिल रहा है. स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से संस्था को मान्यता नहीं दी गयी है. छात्रों को 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी का भरोसा दिया गया, पर किसी को भी नौकरी नहीं मिली. उद्योग विभाग से यह संस्थान संचालित है. सिरमटोली की बलमदीना का कहना था कि कडरू स्थित उसकी 1.28 एकड़ जमीन को कुछ दबंग हथियाना चाहते हैं. उनके पास केस लड़ने के लिए पैसा भी नहीं है. सरकार से उन्होंने मदद की गुहार लगायी है.
ससुरालवालों को नहीं मिली सजा : इटकी निवासी सुनील कुमार साहू का कहना था कि उसकी बहन अंजू देवी का विवाह शिववचन साव के साथ 2003 में हुआ था. बहन के दो बच्चे हैं. फरवरी 2015 में ससुरालवालों की प्रताड़ना से मेरी बहन की जान चली गयी. उसे ससुरालवालों ने जला दिया था. इससे 17 फरवरी 2015 को उसकी मौत रिम्स में हो गयी थी. इसके बाद मैंने इटकी थाने में नामजद प्राथमिकी भी की थी, पर सिर्फ बहनोई को छोड़ किसी को सजा नहीं हुई. शिकायत एसएसपी से लेकर सभी जगह की गयी है, पर कार्रवाई नहीं होती है. सुनील का कहना था कि वह लगातार चार बार से जनता दरबार में न्याय की आस में आ रहा है.
रोज वैली कंपनी से नहीं मिल रहा पैसा
रोज वैली कंपनी से ठगी के शिकार हुए मृत्युंजय पाठक और अन्य का कहना था कि कंपनी में झारखंड के हजारों लोगों का पैसा डूब गया. झारखंड में कंपनी के सात ब्रांच थे, जिनमें दो सौ करोड़ निवेशकों का जमा है. सिर्फ क्षेत्रीय कार्यालय ही फिलहाल खुल रहा है. ऐसे में निवेशकों का पैसा कैसे वापस मिले, इसकी शिकायत जनता दरबार में की गयी है. डॉ मरांडी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
सहायक अभियंता दे रहे धमकी : सतीश
रांची के सतीश कुमार का कहना था कि उन्हें बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार से लगातार धमकी मिल रही है. सहायक अभियंता घूस मांगने के आरोप में कारावास में भी बंद थे. अब जेल से बाहर निकलने के बाद अभियंता के तरफ से लगातार उन्हें धमकी भी दी जा रही है. कई जगह शिकायत की गयी. पर कार्रवाई नहीं हो रही है.