अब तक की जांच में पुलिस को जो पता चला है, उसके अनुसार इंजीनियर पर हमले में पांच लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी है. इसमें लवकुश का भाई विपिन शर्मा, सोनू शर्मा, लक्ष्मण पांडेय और रजनीश का नाम सामने आया है.
पुलिस पूर्व में मामले में रजनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन अन्य चार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस पूर्व में लवकुश और सोनू शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए बिहार से लेकर ओड़िशा तक छापेमारी कर चुकी है. पुलिस को यह भी पता है लवकुश और सोनू दोनों साथ- साथ हैं.