हादसा: पिकनिक मना कर हुंडरू फॉल से रांची लौट रहे थे बाइक सवार, सिकिदिरी नहर में बाइक समेत डूब जाने से तीन युवकों की मौत

सिकिदिरी: सिकिदिरी-ओरमांझी पथ पर स्थित सिकिदिरी परियोजना के नहर में गुरुवार की रात करीब आठ बजे बाइक समेत तीन युवक डूब गये. इस घटना में तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से तीनों युवकों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया. युवकों में राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 1:01 AM
सिकिदिरी: सिकिदिरी-ओरमांझी पथ पर स्थित सिकिदिरी परियोजना के नहर में गुरुवार की रात करीब आठ बजे बाइक समेत तीन युवक डूब गये. इस घटना में तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से तीनों युवकों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया. युवकों में राहुल कुमार (22वर्ष), विपुल कुमार (25वर्ष) और विकास कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं.

घटना के बाद इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है. तीनों दोस्त रांची के अलग-अलग इलाके में रहते थे. जानकारी के अनुसार घटना रात करीब आठ बजे की है. तीनों एक ही बाइक (जेएच 01 एसी 5058) पर सवार होकर हुंडरू फॉल घुमने गये हुए थे. लौटते वक्त बेकाबू होकर बाइक नहर में जा गिरी, जिससे तीनों की डूब जाने से मौत हो गयी.

राहुल कुमार नेतरहाट के पठार का रहनेवाला था और डोरंडा कॉलेज में बी कॉम पार्ट-थर्ड का विद्यार्थी था. वहीं विपुल गया जिला के गौरी बिगहा का रहनेवाला था और वह बड़गांई चौक के पास रहता था. वह ओम सिक्युरिटी कंपनी में गार्ड का काम करता था. वहीं विकास औरंगाबाद का रहनेवाला था और बड़गाईं में रह कर कारपेंटर का काम करता था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही तीनों के परिजन रात करीब नौ बजे सिकिदिरी थाना पहुंचे और शवों की शिनाख्त की. इधर, घटना के बाद तीनों के घरों में मातम का माहौल है. पुलिस के अनुसार तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version