Advertisement
मां की दुकान पर बैठे व चॉकलेट लेने आये बच्चे को भी उठा ले गयी पुलिस
रांची: मजदूरी के काम में लगे बच्चों को मुक्त कराने के लिए सीआइडी ने ऑपरेशन मुस्कान-दो शुरू किया है. सीआइडी ने अभियान के तहत झारखंड से 19 बच्चों को मुक्त कराने का दावा किया है. पुलिस टीम गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तिरिल से दो बच्चाें सूरज महतो व राहुल गंझू को बाल मजदूर […]
रांची: मजदूरी के काम में लगे बच्चों को मुक्त कराने के लिए सीआइडी ने ऑपरेशन मुस्कान-दो शुरू किया है. सीआइडी ने अभियान के तहत झारखंड से 19 बच्चों को मुक्त कराने का दावा किया है. पुलिस टीम गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तिरिल से दो बच्चाें सूरज महतो व राहुल गंझू को बाल मजदूर बता कर ले गयी. सूरज की उम्र 13.5 साल है व राहुल की आठ साल. सूरज छठी में पढ़ता है. राहुल भी उसी स्कूल में पढ़ता है.
ठेला लगा कर बिस्किट-चॉकलेट बेचती है सूरज की मां : सूरज के पिता तिरिल निवासी विजय महतो ने बताया कि उसके पुत्र सूरज महतो को अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को उठा लिया. श्री महताे एक स्वयंसेवी संस्था में ड्राइवर हैं. पत्नी मुहल्ले में ही ठेला पर बिस्किट-चॉकलेट बेचती है. गुरुवार को उनकी पत्नी बेटे सूरज को ठेला देखने की बात कह स्नान करने गयी थी. इसी बीच पुलिस की टीम आ गयी. विजय महतो के मुताबिक, सूरज चिल्लाता रहा कि उसका घर सामने है, मां स्नान करने गयी है, लेकिन टीम ने कुछ नहीं सुना. उसे उठा कर ले गयी.
बच्चाें काे थाना से छाेड़ने से किया इनकार : पुलिस टीम ने वहीं चॉकलेट- बिस्किट खरीदने आये आठ साल के राहुल गंझू को भी उठा लिया. राहुल के पिता का नाम शंकर गंझू है. दोनों बच्चों को ले जाने की सूचना पर विजय महतो पत्नी के साथ धुर्वा थाना पहुंचे. बताया गया कि बच्चों को जगन्नाथपुर थाना भेज दिया गया है. दोनों जगन्नाथपुर थाना पहुंचे. वहां बताया गया कि बच्चों को नहीं छोड़ा जायेगा. शुक्रवार को बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंपा जायेगा. वहां बच्चों काे कपड़े व पैसे भी दिये जायेंगे.
ऑपरेशन मुस्कान-दो के तहत 88 बच्चे मुक्त : आइजी सीआइडी
सीआइडी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान-दो के तहत 88 बच्चे मुक्त कराये गये हैं. इनमें 19 बच्चे झारखंड से बरामद किये गये हैं. झारखंड में बच्चों की बरामदगी रांची, गिरिडीह, बोकारो व हजारीबाग से की गयी है. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि ऑपरेशन मुस्कान-दो में पांच टीमों को विभिन्न राज्यों में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement