profilePicture

नेतरहाट स्कूल की गरिमा बनी रहे : डॉ दिनेश उरांव

रांची: विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि नेतरहाट स्कूल की गरिमा बनी रहनी चाहिए़ हाल के वर्षों में विद्यालय की साख में गिरावट आयी है़ इसकी गरिमा बरकरार रखना हम सब की जिम्मेदारी है़ उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को नेतरहाट विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में कही़ प्रोजेक्ट भवन सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:02 AM
रांची: विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि नेतरहाट स्कूल की गरिमा बनी रहनी चाहिए़ हाल के वर्षों में विद्यालय की साख में गिरावट आयी है़ इसकी गरिमा बरकरार रखना हम सब की जिम्मेदारी है़ उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को नेतरहाट विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में कही़ प्रोजेक्ट भवन सभागार में नेतरहाट विद्यालय की गुरुकुल परंपरा का पुनरावलाेकन, 61 वर्ष उपरांत विषय पर विचार गाेष्ठी का आयोजन किया गया था़.

डाॅ उरांव ने कहा कि वह 1972 में इस स्कूल में गये थे़ इसके बाद विधानसभा सदस्य के रूप में स्कूल में गये़ पहले की तुलना में विद्यालय की स्थिति खराब हो गयी है. उन्होंने कहा कि रांची में नेतरहाट विद्यालय समिति का कार्यालय होना चाहिए़.

रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ केके नाग ने कहा कि विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए अच्छे शिक्षकों का चयन आवश्यक है़ आज लोगों का चारित्रिक पतन हुआ है़ .

नेतरहाट विद्यालय की स्थापना चरित्र निर्माण के लिए हुई थी़ नेतरहाट विद्यालय समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भगत ने विद्यालय की गुरुकुल परंपरा के बारे में बताया़ मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम नरेश सिंह, विद्यालय के पूर्व शिक्षक कृष्ण स्वरूप प्रसाद, नेतरहाट विद्यालय समिति के ओएसडी प्रयाग दूबे समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे़ विचार गोष्ठी के दूसरे सत्र में वक्ताओं ने विद्यालय की गुरुकुल परंपरा के बारे में बताया़

बच्चों का संपूर्ण विकास मूल उद्देश्य : एनएन सिन्हा
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि नेतरहाट विद्यालय के लिए सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है़ हमें भी अपने स्तर पर विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए प्रयास करना चाहिए़ विद्यालय का मूल उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास होना चाहिए़ इस विद्यालय में बच्चे परिवार की तरह रहते हैं.
चार वर्षों में 30 करोड़ दिये
स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि गत चार वर्षों में विद्यालय को लगभग 30 करोड़ रुपये दिये गये है़ं विद्यालय व सरकार के बीच समन्वय के लिए सेल का गठन किया गया है़ नेतरहाट विद्यालय के कैंपस को वाइफाइ युक्त किया जायेगा़ विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए 23 सूत्री एजेंडा तय किया गया है़

Next Article

Exit mobile version