22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, सीएम ने बजट राशि दोगुनी की

रांची : अगले वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार सड़कों पर खासा ध्यान देगी. स्टेट हाइवे का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. कई नयी सड़कों को भी लेने की योजना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पथ निर्माण विभाग की बजट राशि को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 […]

रांची : अगले वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार सड़कों पर खासा ध्यान देगी. स्टेट हाइवे का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. कई नयी सड़कों को भी लेने की योजना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पथ निर्माण विभाग की बजट राशि को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में पथ निर्माण विभाग का बजट 3200 करोड़ रुपये का है, जिसे अगले वित्तीय वर्ष के लिए बढ़ा कर 6800 करोड़ रुपये कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है.
गोल्डन ट्राइएंगल का होगा निर्माण : अगले वित्तीय वर्ष में गोल्डन ट्राइएंगल का निर्माण किया जायेगा, यानी रांची से धनबाद को जोड़ा जायेगा. फिर धनबाद से जमशेदपुर की सड़क को जोड़ा जायेगा. इन सड़कों को फोर लेन किया जायेगा, जिसका नाम गोल्डन ट्राइएंगल दिया गया है.
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक होगा चौड़ीकरण : इसके अलावा रांची में कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक का चौड़ीकरण किया जायेगा. रांची समेत जमशेदपुर व धनबाद में भी सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण किया जायेगा. सभी प्रखंडों से मुख्यालय तक जाने वाली सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें