19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन में सक्षम व्यक्ति सहयोग करे

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सक्षम लोगों से शौचालय निर्माण के लिए सरकारी सहायता के भरोसे नहीं रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सक्षम लोगों को स्वस्थ समाज बनाने के लिए पहल करनी चाहिए. उनको खुद ही शौचालय निर्माण कराना चाहिए. आगे बढ़ कर स्वच्छ भारत […]

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सक्षम लोगों से शौचालय निर्माण के लिए सरकारी सहायता के भरोसे नहीं रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सक्षम लोगों को स्वस्थ समाज बनाने के लिए पहल करनी चाहिए. उनको खुद ही शौचालय निर्माण कराना चाहिए. आगे बढ़ कर स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ कर आस-पास के लोगों को जागरूक करना चाहिए. मंत्री बीएनआर होटल में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत व्यवहार परिवर्तन संसूचन पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
ग्लोबल सेनिटेशन फंड के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के डीएम के अलावा राज्य के आठ जिलों के डीसी व डीडीसी ने भी हिस्सा लिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में 3.29 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. दिसंबर तक लगभग दो लाख शौचालय का निर्माण करा लिया गया है. 1.76 लाख ऑनलाइन इंट्री का काम भी पूरा हो चुका है.

शौचालय फोटो अपलोड करने के मामले में झारखंड देश में सबसे आगे है. श्री सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी कठिनाइयों की चर्चा करते हुए अधिकारियों को अपना कर्तव्य समझने और अनुभवी लोगों की सेवाओं का लाभ उठाने के लिये कहा. उन्होंने शौचालय निर्माण के क्रम में जिलों से मिल रही शिकायतों पर चर्चा करते हुए कहा कि कई स्थानों पर शॉकपिट व लिचपिट निर्माण के पूर्व स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया जा रहा है. यह गलत है. शौचालय निर्माण में तकनीकी पहलुओं पर ध्यान नहीं देने वालों को चिह्नित करके कार्रवाई की जायेगी. कार्यशाला में मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निदेशक राजेश कुमार शर्मा समेत कई दूसरे राज्यों से आये डीएम ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें