झारखंड: पुलिस अधीक्षकों को किया गया अलर्ट, आतंकी गुटों से जुड़े हैं कई युवा
रांची: नक्सल समस्या की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में पुलिस अधीक्षकों को आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया. खुफिया एजेंसियों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षकों को बताया गया है कि झारखंड के भी कुछ युवक आतंकी संगठनों में शामिल हैं. कुछ युवकों ने बाहर जाकर […]
रांची: नक्सल समस्या की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में पुलिस अधीक्षकों को आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया. खुफिया एजेंसियों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षकों को बताया गया है कि झारखंड के भी कुछ युवक आतंकी संगठनों में शामिल हैं. कुछ युवकों ने बाहर जाकर ट्रेनिंग भी ली है. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. संदिग्ध संगठनों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये.
रांची, लाेहरदगा भी आया था आतंकी कटकी : उल्लेखनीय है कि पिछले माह दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली से एक आैर यूपी से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ओड़िशा पुलिस ने कटकी नामक आतंकी को गिरफ्तार किया था. चारों पर आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े होने का आरोप है. कटकी जमशेदपुर, रांची और लोहरदगा में लगातार आता-जाता रहा है.
पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर भी संदेह : पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने पाकुड़ पुलिस को अलर्ट करते हुए पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया था. पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में पकड़े गये इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी झारखंड के ही थे. इस संगठन के कई सदस्य रांची के सीठियो गांव के थे. इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से कई कूकर बम भी बरामद किये गये थे.