हाथी ने बबईकुंडी में मचाया उत्पात
तमाड़ : तमाड़ के बबईकुंडी गांव में शुक्रवार की रात एक हाथी ने उत्पात मचाया़ हाथी ने सबसे पहले सोहन लोहरा के घर को निशाना बनाया़ घर में रखा करीब 17 क्विंटल धान खा गया़ इसी क्रम में जितेन लोहरा, निमाधन लोहरा व गौरांग सिंह मुंडा आदि के घर की दीवार को नुकसान पहुंचाया़ प्रभावित […]
तमाड़ : तमाड़ के बबईकुंडी गांव में शुक्रवार की रात एक हाथी ने उत्पात मचाया़ हाथी ने सबसे पहले सोहन लोहरा के घर को निशाना बनाया़ घर में रखा करीब 17 क्विंटल धान खा गया़ इसी क्रम में जितेन लोहरा, निमाधन लोहरा व गौरांग सिंह मुंडा आदि के घर की दीवार को नुकसान पहुंचाया़
प्रभावित परिवारों ने मुआवजे की मांग की है़ ज्ञात हो कि तमाड़ क्षेत्र में इन दिनों लोग जंगली हाथियों के आतंक से सहमे हुए हैं. हाथी शाम ढलते ही जंगलों से निकल कर आये दिन किसी ने किसी गांव में घुस जाते हैं. खलिहान में रखे धान को खाने के बाद हाथी रात भर गांव के आसपास ही विचरण करते रहते हैं. हाथियों से रागड़ाबड़ांग, डेरो, पांड़रानी, मानिका, कुरचुडीह, हाड़ामलोहर, जेगो, चालाडीह व कुरकुट्टा सहित दर्जन भर गांव के लोगपरेशान हैं.