पति के शहीद होने पर गर्व है

अगरतला से रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट में बलमदीना का भव्य स्वागत, कहा रांची : शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का अगरतल्ला से अपने पति की पवित्र मिट्टी लेकर शनिवार को रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर डीसी व एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बलमदीना ने कहा कि सरकार, सेना को धन्यवाद. पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 1:19 AM
अगरतला से रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट में बलमदीना का भव्य स्वागत, कहा
रांची : शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का अगरतल्ला से अपने पति की पवित्र मिट्टी लेकर शनिवार को रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर डीसी व एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बलमदीना ने कहा कि सरकार, सेना को धन्यवाद. पति के शहीद होने पर गर्व है.
जो सम्मान मिला, वह पति के कारण मिल रहा है. अपने आंचल में मिट्टी लायी हूं, यह कहते हुए वह भावुक हो गयी. बलमदीना को एयरपोर्ट के वीआइपी गेट से रेड कारपेट से गुजरते हुए बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट परिसर में आर्मी द्वारा लगाये गये परमवीर की तसवीर पर मिट्टी रखी गयी और बगल में बलमदीना को बैठाया गया. इसके बाद आर्मी के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सम्मान में आर्मी के जवानों ने बिगुल और आर्मी बैंड की धुन बजायी. एयरपोर्ट पर 11 बिहार रेजिमेंट के जवानाें ने ब्रिगेडियर एके पांडेय के नेतृत्व में परमवीर की पवित्र मिट्टी को श्रद्धाजंलि दी गयी.
सांसद जगदंबिका पॉल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद बलमदीना को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. एयरपोर्ट पर आदिम जनजाति सेवा मंडल निवारणपुर और संत जोसेफ कॉलेज तोरपा की ओर से 21 नगाड़ों की ध्वनि के बीच सलामी दी गयी.
इसके बाद आर्मी की खुली जीप में उन्हें स्काट करते हुए ले जाया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों ने अलबर्ट एक्का अमर रहे, के गगनभेदी नारे लगाये. महिलाओं ने आदिवासी परंपरा के अनुसार बलमदीना का स्वागत किया. जिला प्रशासन की ओर से बलमदीना को चार इनोवा गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन बलमदीना सेना की खुली जीप में बैठ कर एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.
बलमदीना ने शहीद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये
शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का का भव्य स्वागत हुआ. बलमदीना दिन के सवा दो बजे सेना के काफिले के साथ अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंची. यहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर वहां उपस्थित लोगों ने बलमदीना को फूल-मालाएं पहनायी. इस मौके पर बलमदीना ने कहा कि वह काफी खुशी महसूस कर रही हैं. मौके पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, संस्थाअों के प्रतिनिधि व सेना के जवान मौजूद थे.
प्रवेशद्वार पर लगा था ताला : अलबर्ट एक्का चौक पर स्थित प्रतिमा स्थल के प्रवेशद्वार पर ताला लगा था. बलमदीना जब वहां पहुंची, तो ताला की चाबी खोजी गयी. चाबी नहीं मिलने पर सेना के एक जवान ने ताला तोड़ा, तब सभी अंदर घुसे़

Next Article

Exit mobile version