सभी जीवों के प्रति समान भाव रखें : अजमेरा
रांची : कांके रोड गांधीनगर कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. जागरूकता सप्ताह 11 जनवरी से चल रहा था. उपस्थित बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी और उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गयी. विद्यार्थियों ने लघु नाटक के […]
रांची : कांके रोड गांधीनगर कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे ट्रैफिक जागरूकता सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. जागरूकता सप्ताह 11 जनवरी से चल रहा था. उपस्थित बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी और उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गयी.
विद्यार्थियों ने लघु नाटक के माध्यम से ट्रैफिक पर दो दृश्य प्रस्तुत किये. एक युवा अपनी जान से ज्यादा अपने हेयर स्टाइल की परवाह करते हैं, हेलमेट नहीं पहनते हैं थीम पर चंदा, मनीष, अोमांशु, समरीन, सानिध्या, सायना, श्रेया, ईशान, कृष्णा, उदित, अर्श ने लघु नाटक प्रस्तुत किया, जबकि तेज गति से वाहन चलाने पर समय बचता है, लेकिन जान नहीं थीम पर आधारित वर्षा, काैशिकी, किशन, श्रेया, ऋतिका, समर्पणा, दिव्यांशी, विश्वजीत, आशीष व विकास ने लघु नाटिका के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित करुणा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी एमपी अजमेरा उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप शाकाहारी बने. शाकाहारी को प्रोत्साहन दें.
श्री अजमेरा ने सभी जीवों के प्रति समान भाव रखने, पर्यावरण संरक्षण व शाकाहारी बनने के लिए बच्चों से प्रण लिया. प्राचार्य एसके सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़क पर चलने के दाैरान ट्रैफिक नियमों का जरूर पालन करना चाहिए. मंच का संचालन जया जायसवाल ने किया. कार्यक्रम के दाैरान विनय राजगढ़िया ने 50 बीपीएल बच्चों का ड्रेस नि:शुल्क प्रदान करने की घोषणा की. मौके पर हिंदी शिक्षक अभिलाषा, अजय झा, गोविंद झा सहित कई लोग उपस्थित थे.