Advertisement
दीक्षांत समारोह के लिए आज से बंटेगा गाउन
रांची : रांची विवि द्वारा 20 जनवरी को अायोजित 29वें दीक्षांत समारोह के मद्देनजर गाउन का वितरण 17 जनवरी व 18 जनवरी को किया जायेगा. गाउन का वितरण मोरहाबादी स्थिति बेसिक साइंस भवन परिसर से होगा. सीसीडीसी डॉ पीके सिंह के अनुसार 17 जनवरी को गाउन का वितरण दिन के 11 बजे से शाम साढ़े […]
रांची : रांची विवि द्वारा 20 जनवरी को अायोजित 29वें दीक्षांत समारोह के मद्देनजर गाउन का वितरण 17 जनवरी व 18 जनवरी को किया जायेगा. गाउन का वितरण मोरहाबादी स्थिति बेसिक साइंस भवन परिसर से होगा.
सीसीडीसी डॉ पीके सिंह के अनुसार 17 जनवरी को गाउन का वितरण दिन के 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. 18 जनवरी को गाउन का वितरण दिन के साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. बेसिक साइंस भवन में गाउन वितरण के लिए चार काउंटर बनाये गये हैं. इस दीक्षांत समारोह में सिर्फ स्नातकोत्तर कोर्स (1.1.2013 से 31.1.2014 की परीक्षा) के विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.
कुल 1828 डिग्रियों का वितरण होगा, जबिक 47 गोल्ड मेडल बांटे जायेंगे. जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल होना चाहते हैं अौर इसके लिए विवि में पैसा जमा किया है, उन्हें अपने साथ पैसा जमा करने की रसीद, अपना आइ कार्ड व एक हजार रुपये साथ लाना होगा. काउंटर में एक हजार रुपये जमा करने के बाद उन्हें गाउन दिया जायेगा. समारोह की समाप्ति के बाद गाउन लौटाने पर संबंधित विद्यार्थी द्वारा जमा की गयी एक हजार रुपये की राशि भी वापस कर दी जायेगी. जिन विद्यार्थियों का विवि में पैसा जमा करने की रसीद खो गयी है, वे अपने साथ संबंधित परीक्षा का मूल एडमिट कार्ड लेकर काउंटर में आयें. काउंटर से विद्यार्थियों को गाउन के साथ-साथ सीट नंबर, गेट पास व बैज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement