डीएसपी से माफी मांगने लगे इंस्पेक्टर
निरीक्षण के दौरान बरियातू थाने में मिली गड़बड़ी रांची. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को भी बरियातू थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान जब डीएसपी ने बरियातू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर टीएन सिंह की गड़बड़ी पकड़ी, तो इंस्पेक्टर हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगे. वे कहने लगे कि छोड़ दीजिए सर, गलती […]
निरीक्षण के दौरान बरियातू थाने में मिली गड़बड़ी
रांची. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को भी बरियातू थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान जब डीएसपी ने बरियातू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर टीएन सिंह की गड़बड़ी पकड़ी, तो इंस्पेक्टर हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगे. वे कहने लगे कि छोड़ दीजिए सर, गलती हो गयी.
बहुत मुश्किल से यहां तक पहुंचा हूं. डीएसपी के रैंक में जल्द ही प्रमोशन होनेवाला है. इसलिए इस बार माफ कर दीजिए. तब डीएसपी ने इंस्पेक्टर को समझाया कि मैं अपना काम कर हूं. मुझे आप से कोई दुश्मनी है. निरीक्षण में जो गड़बड़ियां मिलेंगी उसे भविष्य में ठीक किया जा सके, इसके लिए मुझे रिपोर्ट तैयार करनी ही होगी.
उल्लेखनीय है कि सदर डीएसपी ने शुक्रवार को बरियातू थाना का निरीक्षण किया था, लेकिन शुक्रवार को निरीक्षण का काम पूरा नहीं हो सका. इसलिए डीएसपी ने पुन: शनिवार को बरियातू थाना का निरीक्षण किया.
इस दौरान अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए तैयार डोसियर अधूरा मिला. इसके अलावा रनिंग रजिस्टर से लेकर मालखाना का रिकॉर्ड, खतियान, बरियातू थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के काम का ब्यूरा, हाजत रजिस्टर के अलावा थाना के दूसरे रिकॉर्ड भी अधूरे मिले. मिली जानकारी के अनुसार किसी थाना में निरीक्षण करने की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी पहले से ही संबंधित थाना प्रभारी को देते हैं.
बरियातू पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी ने तीन दिन पहले बरियातू थाना प्रभारी को थाना का निरीक्षण किये जाने के संबंध में जानकारी दी थी. इसके बावजूद थाना का रिकॉर्ड अपटेड नहीं किया गया था. थाना प्रभारी ने दूसरे पुलिस अफसरों को निरीक्षण कार्य होने के संबंध में जानकारी नहीं दी थी. इस वजह से बरियातू थाना में पदस्थापित दूसरे पुलिस पदाधिकारी भी निरीक्षण कार्य को लेकर रिकॉर्ड अपटेड नहीं किया था.