ऑटो चालक ने किया आत्महत्या का प्रयास
आैर संघ के सदस्यों ने मृत समझ आत्मा की शांति के लिए दे दी श्रद्धांजलि रांची : कांके निवासी ऑटो चालक राजेंद्र कुमार ने पारिवारिक विवाद में शरीर में आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया. उसके शरीर के आधे से अधिक हिस्से […]
आैर संघ के सदस्यों ने मृत समझ आत्मा की शांति के लिए दे दी श्रद्धांजलि
रांची : कांके निवासी ऑटो चालक राजेंद्र कुमार ने पारिवारिक विवाद में शरीर में आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया. उसके शरीर के आधे से अधिक हिस्से जल चुके हैं. चालक महासंघ के शहिद आलम ने बताया कि ऑटो हड़ताल होने से राजेंद्र भी ऑटो नहीं चला रहा है. इस वजह से उसके पास घर के खर्च के लिए रुपये नहीं हैं. शुक्रवार को राजेंद्र की पत्नी ने उससे रुपये की मांग की, तब राजेंद्र ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में उसने आत्महत्या का प्रयास किया.
इधर, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक के नागेंद्र पांडेय ने बताया कि अचानक शनिवार को सूचना मिली कि ऑटो चालक राजेंद्र कुमार ने पारिवारिक विवाद में शरीर में आग लगा कर आत्महत्या कर ली है.
संघ के सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया. इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति भी उन्होंने जारी किया. बाद में पूछने पर नागेंद्र पांडेय ने बताया कि गलत सूचना मिली थी, इसलिए ऐसा हुआ. राजेंद्र कुमार की मौत नहीं हुई है. वह रिम्स में बर्न वार्ड में भरती है.