10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में अब आइवीएफ से भी जन्म लेंगे बच्चे

राजीव पांडेय रांची : राज्य में इनफर्टिलिटी (बच्चा होने में समस्या) की समस्या से जूझ रही महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि रिम्स में आइवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पद्धति से इलाज शीघ्र शुरू होने जा रहा है. रिम्स प्रबंधन ने इस सुविधा को शुरू करने की योजना तैयार कर लिया है. प्रबंधन ने […]

राजीव पांडेय
रांची : राज्य में इनफर्टिलिटी (बच्चा होने में समस्या) की समस्या से जूझ रही महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि रिम्स में आइवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पद्धति से इलाज शीघ्र शुरू होने जा रहा है. रिम्स प्रबंधन ने इस सुविधा को शुरू करने की योजना तैयार कर लिया है. प्रबंधन ने स्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष को प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया है.
स्त्री विभाग की एक युवा चिकित्सक को ट्रेनिंग के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. चिकित्सक का नाम भी प्रबंधन ने तय कर लिया है. गौरतलब है कि रिम्स में अभी तक आइवीएफ की सुविधा नहीं है, जिससे महिलाओं को इस पद्धति से इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है.
खर्चीले इलाज से मिलेगी मुक्ति
रिम्स में आइवीएफ विंग बन जाने से राज्य के गरीब व मध्यमवर्गीय महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. दंपती को निजी अस्पतालों में मिलनेवाले खर्चीले इलाज से मुक्ति मिलेगी. यहां इस पद्धति से इलाज कराना लोगों की पहुंच में होगा. रिम्स में इसके शुरू होने पर निजी अस्पताल के खर्च से आधे में इलाज हो जायेगा. निजी अस्पतालों में पैकेज के नाम पर मरीजों से पूरी प्रक्रिया में 1.25 से तीन लाख रुपये तक वसूल लिये जाते हैं.
क्या है आइवीएफ
आइवीएफ (इन विट्राे फर्टिलाइजेशन) पद्धति में पुरुष के शुक्राणु को महिला के डिंग या अंडाणु से निषेचन कराया जाता है. इसके बाद महिला के गर्भाशय में इसे प्रत्यारोपित करा दिया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में सावधानी बरती जाती है.
रिम्स में आइवीएफ की सुविधा शुरू करने की योजना हमलोगों ने बनायी है. इसके लिए स्त्री विभाग में एक अलग विंग व टीम बनाये जायेंगे. स्त्री विभाग की एक चिकित्सक को प्रशिक्षण के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. इसके लिए मरीजों से क्या शुल्क लिया जायेगा, अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन निजी अस्पतालों से बहुत सस्ता होगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें