जारी रहेगी ऑटो हड़ताल

संघ की प्रशासन से वार्ता विफल रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. ऑटो का परिचालन नहीं होगा. जिला प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने पर यह निर्णय महासंघ के सदस्यों ने लिया है. यह जानकारी महासंघ के नागेंद्र पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि महासंघ का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 1:40 AM
संघ की प्रशासन से वार्ता विफल
रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. ऑटो का परिचालन नहीं होगा. जिला प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने पर यह निर्णय महासंघ के सदस्यों ने लिया है.
यह जानकारी महासंघ के नागेंद्र पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. उन्होंने चालक महासंघ की समस्या के संबंध में डीसी से जानकारी लेने के बाद चालकों की समस्या को जायज बताया है. नागेंद्र पांडेय के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि डीसी और ट्रैफिक एसपी के साथ बैठक के बाद महासंघ की समस्या का हल निकाला जायेगा.
इधर, शनिवार को भी महासंघ के सदस्यों की हड़ताल जारी रही. इस वजह से विभिन्न मार्गों पर डीजल ऑटो का परिचालन नहीं हुआ. ऑटो का परिचालन नहीं होने से अन्य दिनों की अपेक्षा चौक-चौराहों पर जाम कम रहा. सड़कें भी खाली रही. हालांकि ऑटो का परिचालन नहीं होने से विभिन्न स्थानों तक जानेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version