माउंट एवरेस्ट समिट की 70वीं वर्षगांठ, 15 पर्वतारोही आज साझा करेंगे अपनी कहानी

जमशेदपुर की प्रेमलता अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि 2011 में पहली बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सफल रही. इसके बाद 2014 तक दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ चोटियों को फतह कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2023 8:58 AM

सीसीएल सभागार में रविवार, 20 अगस्त को माउंट एवरेस्ट समिट की 70वीं वर्षगांठ मनायी जायेगा. इसमें बतौर वक्ता माउंट एवरेस्ट फतह करनेवाले 15 पर्वतारोही अपना अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल, आइडिएट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन और मॉडर्न फाइथन गेमिंग की ओर से होगा. यह जानकारी शनिवार को सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि एवरेस्ट सम्मिट का आयोजन राज्य के युवाओं को पर्वतारोहण जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर रुझान के लिए प्रेरित करना है. सत्र की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. इसमें अतिथि वक्ता दार्जिलिंग के तेनजिंग नोर्गे के पुत्र व दो बार एवरेस्ट फतह कर चुके जैमलिंग तेनजिंग नोर्गे होंगे. इसके अलावा बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद और विशिष्ट अतिथि सीसीएल के सीएमडी बी वीरा रेड्डी शामिल होंगे. इस मौके पर नौ एवरेस्ट एचीवर्स भी उपस्थित थे.

प्रेमलता ने साझा किया अनुभव

इस मौके पर जमशेदपुर की प्रेमलता अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि 2011 में पहली बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सफल रही. इसके बाद 2014 तक दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ चोटियों को फतह कर लिया. वहीं, देश की पहली आदिवासी महिला एवरेस्ट अचीवर सरायकेला की विनीता सोरेन ने बताया कि 2012 में उन्होंने एवरेस्ट की चढ़ाई की. इसके अलावा मुंबई के कुंतल जोइशर, भगवान चावले, पं बंगाल के सत्यरूप सिद्धांत, मित्रा प्रसाद, महाराष्ट्र की प्रियंका मोहिते और मनीषा वाघमारे ने अपना अनुभव संक्षेप में साझा किया. पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने बताया कि परिचर्चा सत्र के साथ-साथ सभागार परिसर में एवरेस्ट एक्सपीडिशन प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. जहां युवा पर्वतारोहन खासकर एवरेस्ट फतह के लिए जरूरी गाइडलाइन, ट्रेनिंग व अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे. मौके पर आइडिएट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन सह टेडएक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुमेधा सेनगुप्ता, शिवांगी सिफा समेत अन्य मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version