Loading election data...

बीआईटी मेसरा का मनाया गया 70वां स्थापना दिवस, राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन रहे मुख्य अतिथि

रांची के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान बीआईटी मेसरा के 70 वें स्थापना दिवस का समापन हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन रहे.

By Kunal Kishore | July 15, 2024 10:19 PM

सोमवार 15 जुलाई को बीआईटी मेसरा का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल और बीआईटी के कुलपति सीपी राधाकृष्णन और आईआईटी धनबाद के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत में दिखाई गई बीआईटी मेसरा की पूरी यात्रा

समारोह की शुरुआत प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना द्वारा संस्थान की स्थापना से लेकर 70वीं वर्षगांठ तक की यात्रा पर एक प्रस्तुति से हुई जिसमें उन्होंने संस्थान की विभिन्न उपलब्धियों का विवरण दिया. उन्होंने संस्थान द्वारा किए गए कई प्रथम कार्यों के बारे में बात की. डॉ. श्रद्धा शिवानी ने अतिथियों और पूर्व छात्रों का स्वागत किया और कहा कि आज का दिन संस्थान की विरासत का उत्सव है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थापना दिवस शिक्षा की सीमाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा के रूप में कार्य करता है.

राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने दी बधाई, कहा संस्थान समाज में दे रहा योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने संस्थान को 70वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए संस्थान और उससे जुड़े लोगों को बधाई दी. उन्होंने संस्थान की तकनीकी शिक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. उन्होंने संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के बारे में बात की जो अपने कई शिविरों के माध्यम से समाज में योगदान दे रहा है.

पूर्ववर्ती छात्रों को किया गया पुरस्कृित

कार्यक्रम में पूर्व छात्र पुरस्कार डॉ. आशीष वासवानी और तनुजा प्रसाद को ‘इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता में योगदान’ श्रेणी के अंतर्गत, डॉ. देवेन शर्मा और सुश्री जया सिंह पांडा को ‘कॉर्पोरेट जगत, उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों में नेतृत्व’ श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किए गए.

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ

सभी लोगों के संबोधन के बाद आर एंड डी भवन में शोध प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. यहां संस्थान के विभिन्न पेटेंट प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा द्वारा शोध संगोष्ठी के उद्घाटन के साथ हुआ, जहां शोधार्थियों ने पूर्व छात्रों के समक्ष अपने कार्य प्रस्तुत किए. उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

Also Read : बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस का रंगारंग आगाज, बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमे छात्र

Next Article

Exit mobile version